WCL 2025: डिविलियर्स के तूफानी शतक ने चकनाचूर की पाकिस्तान की उम्मीदें, साउथ अफ्रीका ने जीता खिताब

इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. तीसरे ओवर में ही कामरान अकमल आउट हो गए. कप्तान हफीज ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए, जबकि शोएब मलिक 20 रन (25 गेंद) पर आउट हुए और बड़ी पारी नहीं खेल सके.

Advertisement
पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने जीता WCL का खिताब (Photo: Getty) पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने जीता WCL का खिताब (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया. इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. तीसरे ओवर में ही कामरान अकमल आउट हो गए. कप्तान हफीज ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए, जबकि शोएब मलिक 20 रन (25 गेंद) पर आउट हुए और बड़ी पारी नहीं खेल सके.

Advertisement

इसके बाद शर्जील खान ने 44 गेंदों में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके बाद उमर अमीन और आसिफ अली ने तेज़ी से रन बनाए और मिलकर 31 गेंदों में 61 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं हार्डस विल्जोएन ने भी 2 विकेट चटकाए. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 195/5 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की पारी

जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत जबरदस्त रही. टीम ने 6 ओवरों में ही 72 रन बना लिए. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर हाशिम अमला 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद कमजोर दिखी, कई कैच टपकाए गए.

एबी डिविलियर्स, जो कि हैमस्ट्रिंग चोट के चलते सिर्फ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ने "इम्पैक्ट प्लेयर" के तौर पर उतरते हुए 47 गेंदों में अपना तीसरा शतक पूरा किया. उन्होंने अंत तक नाबाद 120 रन (60 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) की पारी खेली. उनके साथ जेपी डुमिनी ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और दोनों ने मिलकर 65 गेंदों में 125 रन की अटूट साझेदारी की. डुमिनी भी 28 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने यह मैच 16.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत लिया और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

मैच के बाद भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने एक बड़ा फैसला लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कोई भी निजी लीग में "पाकिस्तान" नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement