टीम इंडिया को झटका, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन इंजरी के चलते पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वनडे में चोटिल हुए सुंदर की फिटनेस पर अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन इंजरी (फाइल फोटो) ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन इंजरी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST

न्यूजीलैंड से होने वाली टी20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनको साइड स्ट्रेन इंजरी हुई है. पसलियों और कमर के बीच की मांसपेशियों पर अचानक ज्यादा जोर पड़ता है, खिंचाव होता है या वे फट जाती हैं, तो इसे साइड स्ट्रेन इंजरी कहा जाता है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करते वक्त वॉशिंगटन को अपनी बाईं पसली के निचले हिस्से में तकलीफ महसूस हुई. इसके चलते उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया.

लेकिन अब बुधवार को साफ हो गया कि वॉशिंगटन सुंदर 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है क्योंकि उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या है.'

क्या टी20 वर्ल्ड कप तक ठीक हो पाएंगे वॉशिंगटन सुंदर?

वॉशिंगटन की चोट ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी भागीदारी पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है. तिलक वर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं क्योंकि उन्हें कमर में चोट लगी थी जिसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement