Virat Kohli Vs Bangladesh, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (19 अक्टूबर) भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी, जिनका बांग्लादेश के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड रहा है.
कोहली को बांग्लादेश टीम का जानी-दुश्मन कह सकते हैं, क्योंकि उनका इस टीम के खिलाफ वनडे में सबसे शानदार औसत है. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ओवरऑल 15 वनडे मैच खेले, जिसमें 67.25 के औसत से 807 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 4 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का धांसू रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में भी धांसू प्रदर्शन किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन ही बना सके थे. ऐसे में कोहली के पास एक बार फिर अपनी लय हासिल करने का मौका है.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भी कोहली का वनडे में दमदार रिकॉर्ड है. इस मैदान पर कोहली ने अब तक 7 वनडे मैच खेले, जिसमें 64 के औसत से 448 रन बनाए. यहां उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं. ऐसे में बांग्लादेशी टीम को रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरा कोहली से नजर आ रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में कोहली
कुल मैच: 15
रन: 807
शतक: 4
फिफ्टी: 3
औसत: 67.25
वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली
कुल मैच: 3
रन: 129
शतक: 1
औसत: 64.50
पुणे के मैदान पर कोहली का वनडे रिकॉर्ड
कुल मैच: 7
रन: 448
शतक: 2
औसत: 64
वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश के बीच टक्कर
भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं. टीम इंडिया को केवल एक बार बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हार मिली थी. इसके बाद 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. खास बात यह कि इन चारों ही मौकों पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी.
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
बांग्लादेशी टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.
श्रीबाबू गुप्ता