India ODI Team: पहली बार रोहित के अंडर खेलेंगे कोहली, 10 महीने बाद ODI में वापस आई जोड़ी

पहली बार भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रहे. अब वह कप्तानी की जिम्मेदारी मुक्त हो चुके हैं.

Advertisement
Virat Kohli with Rohit Sharma (Getty) Virat Kohli with Rohit Sharma (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • रोहित की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली
  • रोहित पर विश्व कप से पहले बड़ी जिम्मेदारी

पहली बार भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रहे. अब वह कप्तानी की जिम्मेदारी मुक्त हो चुके हैं. सितंबर 2021 में विराट ने टी-20 टीम की कमान छोड़ दी थी, जिसके बाद दिसंबर में सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला करते हुए विराट को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया था. 

Advertisement

जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. विराट कोहली अब लंबे अरसे बाद बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी में 3 वनडे मुकाबले खेले.

बतौर बल्लेबाज रोहित की कप्तानी में उतरेंगे विराट

अब विराट को रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में उतरना है. दोनों आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ नजर आए थे. जिसके बाद टीम इंडिया ने सिर्फ टेस्ट और टी-20 पर ही फोकस किया. श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन की कप्तानी में एक युवा टीम भेजी गई थी. 

पांच बार IPL का खिताब जीत चुके रोहित शर्मा से टीम इंडिया को एक नई उंचाई पर पहुंचाने की उम्मीद रहेगी. विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीमित ओवरों की क्रिकेट के बड़े मुकाबलों में औसत प्रदर्शन किया, रोहित से उन बड़े टूर्नामेंट्स में जीत दर्ज करने की पूरी उम्मीद रहेगी.

Advertisement

अपने अनुभव और खेल की समझ से रोहित पहले से ही इस पद के दावेदार के तौर पर देखे जा रहे थे. रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2018 में एशिया कप अपने नाम किया था. 

पूर्व कप्तान विराट कोहली इसके पहले महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और केएल राहुल के अंडर में खेल चुके हैं. विराट ने सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले धोनी के अंडर में खेले हैं. उन्होंने धोनी के अंडर में 138 वनडे खेले हैं.

विराट ने 95 वनडे मुकाबलों मे भारतीय टीम की कप्तानी की है. 95 वनडे मुकाबलों में विराट के नाम 65 जीत दर्ज हैं. हालांकि शानदार रिकॉर्ड के बाद भी विराट की बड़े टूर्नामेंट में गलतियों से उनकी कप्तानी पर सवाल जरूर उठते रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement