Ind Vs Pak Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ फिर राहुल-रोहित-कोहली की तिकड़ी फेल, तोहफे में दिए विकेट

टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुए. कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए. पाकिस्तान ने भारत को 148 का टारगेट दिया, लेकिन तीनों बड़े प्लेयर 53 के स्कोर तक ही आउट हो गए थे.

Advertisement
Virat Kohli-Kl Rahul (Getty) Virat Kohli-Kl Rahul (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल नज़र आया. कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली की तिकड़ी कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 53 रनों के भीतर तीनों ही पवेलियन लौट गए. पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप में भी ऐसा ही हुआ था, हालांकि तब की तरह अब भी तीनों में विराट कोहली ही सबसे ज्यादा रन बना पाए.

केएल राहुल पहली बॉल पर ही आउट

148 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के फैन्स की उम्मीद टीम के सीनियर्स प्लेयर्स से थी, इनमें सबसे पहले उप-कप्तान केएल राहुल ने निराश किया. भारत की पारी की दूसरी बॉल और अपनी पहली बॉल पर केएल राहुल आउट हो गए. युवा नसीम शाह ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया, वह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे. 

Advertisement

क्लिक करें: पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल पहली बॉल पर OUT, फैन्स भड़के

रोहित पूरी तरह टच से बाहर दिखे

अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह 18 बॉल में 12 ही रन बना पाए. रोहित शर्मा ने भले ही अपनी पारी में एक छक्का जड़ा हो, लेकिन वह पूरी तरह टच से बाहर दिखे. रोहित शर्मा ने इस छोटी-सी पारी में मिस हिट खेलीं, इसके अलावा कई बॉल उनके बल्ले पर ही नहीं आईं. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे.

रंग में दिखे कोहली, तोहफे में दिया विकेट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में वापसी कर रहे थे, सारी नज़रें उनपर टिकी थी. विराट कोहली को दूसरी बॉल पर जीवनदान मिला, लेकिन उसके बाद वह रंग में लौटते दिखे. पहले छक्का जड़ा और उसके बाद कुछ बाउंड्री भी जमाई. लेकिन फिर एक बार अच्छी शुरुआत को वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए.

जब रोहित शर्मा का विकेट गिरा ही था, उस वक्त विराट कोहली ने बड़ा शॉट खेलने का जोखिम लिया. और बाउंड्री पर सीधा प्लेयर के हाथ में कैच थमा बैठे. 34 बॉल में 35 रन बनाने के बाद विराट कोहली ने मोहम्मद नवाज़ की बॉल पर इफ्तिकार अहमद को कैच थमा दिया. 

Advertisement

केएल राहुल (0 रन) 1-1
रोहित शर्मा (12 रन) 50-2
विराट कोहली (35 रन) 53-3

टी-20 वर्ल्डकप में क्या हुआ था?

पिछले साल इसी मैदान पर जब भारत-पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबले में आमने-सामने थीं. तब भी टीम के सीनियर प्लेयर्स फेल हुए थे. उस मैच में रोहित शर्मा पहली बॉल पर ही आउट हो गए थे, जबकि केएल राहुल 3 रन बनाकर आउट हुए थे. दोनों को शाहीन अफरीदी ने आउट किया था. 

वहीं उस मैच में कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने तब 49 बॉल में 57 रनों की पारी खेली थी और अकेले ही टीम इंडिया की नैया पार कराने में जुटे थे. विराट कोहली को भी बाद में शाहीन अफरीदी ने आउट किया था. भारत उस मैच को 10 विकेट से हारा था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement