RCB Stampede Case Update: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी है. बेंगलरु में 4 जून को RCB की विक्ट्री परेड से पहले यह भगदड़ हुई थी. जो रिपोर्ट सरकार ने हाइकोर्ट में सौंपी है, उसमें कई तरह की गंभीर लापरवाहियों का जिक्र है.
गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरी घटना में विराट कोहली का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने वीडियो में फैन्स से फ्री में विक्ट्री परेड में आने की अपील की.
4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने जिम्मेदार ठहराया था. RCB ने बिना पुलिस की अनुमति के सोशल मीडिया पर अचानक विक्ट्री परेड की घोषणा कर दी, जिससे लाखों की भीड़ जमा हो गई. भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी.
RCB भगदड़ मामले में सरकार ने जो रिपोर्ट सौंपी, उसमें क्या है?
बेंगलुरु में RCB की जीत का जश्न मनाने के दौरान हुए भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को रिपोर्ट दी है, जिसमें कई बड़ी लापरवाहियों और बदइंतजामी की बात सामने आई है.
ध्यान रहे 3 जून को IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में चैम्पियन बनने के बाद 4 जून को बेहद जल्दबाजी में और बिना किसी सटीक प्लानिंग के विक्ट्री परेड का आयोजन कर दिया था. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी जबकि 47 लोग घायल हुए थे.
सगाय राज