Virat Kohli Ishan Kishan Dance: विराट कोहली ने ईशान किशन के साथ जमकर लगाए ठुमके, डांस का वीडियो वायरल

इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसके शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. कोलकाता में दूसरा मैच जीतने के बाद विराट कोहली और ईशान किशन ने मैदान पर जमकर डांस किया. इसका वीडियो भी वायरल हुआ...

Advertisement
विराट कोहली और ईशान किशन ने मैदान पर जमकर डांस किया. विराट कोहली और ईशान किशन ने मैदान पर जमकर डांस किया.

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

Virat Kohli Ishan Kishan Dance: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने स्टार ओपनर ईशान किशन के साथ जमकर डांस किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोहली और ईशान एक जैसे डांस करते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए कोलकाता वनडे मैच के बाद का है. मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली.

Advertisement

स्टेडियम में कोहली-ईशान ने किया डांस

दावा किया जा रहा है कि इसी जीत के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही कोहली और ईशान किशन ने जमकर डांस किया. इस दौरान स्टैंड में मौजूद दर्शकों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में देख सकते हैं कि कोहली और ईशान डांस कर रहे हैं. जबकि फैन्स उन्हें चीयर कर रहे हैं.

कोहली ने पहले मैच में शतक जमाया था

बता दें कि इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसके शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज जीत ली है. पहले मैच में विराट कोहली ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान को दोनों मैचों में मौका नहीं मिला.

Advertisement

भारतीय टीम का सीरीज पर 2-0 से कब्जा

सीरीज का दूसरा वनडे मैच गुरुवार (12 जनवरी) को कोलकाता में खेला गया. मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 215 रनों पर ढेर हो गई थी. डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिदु फर्नांडो ने 50 रनों की पारी खेली. जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 अहम विकेट लिए. कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

216 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने यह मैच 6 विकेट गंवाकर 43.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 67 रनों से अपने नाम किया था. इस तरह से तीन मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement