Virat Kohli: ‘कोहली ना छोड़ें वनडे-टेस्ट की कप्तानी’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान

विराट कोहली अब टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि विराट को अभी वनडे, टेस्ट में कप्तानी करनी चाहिए. हालांकि, ये पूरी तरह उनका ही निजी फैसला है.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • विराट ने छोड़ी टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी
  • रोहित शर्मा हो सकते हैं भारत के नए कप्तान

Virat Kohli: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का सफर खत्म हुआ और इसी के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है. विराट कोहली अब टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, ऐसे में टीम इंडिया को नया कप्तान मिलने जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि क्या विराट कोहली सिर्फ टी-20 में कप्तानी छोड़ेंगे या वनडे में भी उनसे कप्तानी ले ली जाएगी. 

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली को टी-20 के अलावा बाकी दो फॉर्मेट की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए. लेकिन अगर वो बतौर खिलाड़ी ही खेलना चाहते हैं, तो उनका फैसला है. विराट कोहली का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार है और खिलाड़ी उनकी अगुवाई में बढ़िया खेल रहे हैं. 

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं, शानदार कप्तान भी हैं और आक्रामक खेलते हैं.

बता दें कि विराट कोहली के टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई अब व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट के लिए अलग कप्तान बना सकता है. 

यानी टेस्ट के लिए एक कप्तान, वनडे-टी20 के लिए एक कप्तान. हालांकि, अभी कुछ तय नहीं है. विराट कोहली ने भी सिर्फ टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बात कही है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टी-20 में भारतीय टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं.  

Advertisement

भारतीय टीम अब नए कप्तान और नए कोच के साथ आगे बढ़ेगी. 17 नवंबर से शुरू होने वाली भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. यहीं से भारत के अगले वर्ल्डकप की तैयारी शुरू होगी, जो 2022 में ही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement