Virat Kohli Bowling: विराट कोहली ने सबको कर दिया हैरान, 6 साल बाद की बॉलिंग

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में फिफ्टी लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. यह मैच भारतीय टीम ने 40 रनों के अंतर से जीत लिया. फिफ्टी के बाद कोहली ने दूसरी पारी में बॉलिंग करके फैन्स को आश्चर्य में डाल दिया. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 6 साल बाद गेंदबाजी की थी.

Advertisement
Virat Kohli Bowling (Twitter) Virat Kohli Bowling (Twitter)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

Virat Kohli Bowling: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों यूएई में एशिया कप 2022 खेल रहे हैं. यहां उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में फिफ्टी लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. कोहली ने संभलकर खेलते हुए मैच में 44 बॉल पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली.

यह मैच भारतीय टीम ने 40 रनों से जीत लिया. इसी के साथ सुपर-4 स्टेज में भी जगह बना ली है. जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 26 बॉल पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 261.54 का रहा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Advertisement

टी20 में कोहली ने 6 साल पहले की थी गेंदबाजी

मैच में विराट कोहली ने फैन्स को हर तरह से चौंकाया है. पहले उन्होंने बैटिंग में फिफ्टी लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए. इसके बाद दूसरी पारी में बॉलिंग (Right arm Medium) करके फैन्स को आश्चर्य में डाल दिया. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 6 साल बाद गेंदबाजी की थी. कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में एक ओवर गेंदबाजी की और 6 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका.

इससे पहले विराट कोहली ने 31 मार्च 2016 को टी20 इंटरनेशनल मैच में बॉलिंग की थी. तब मुंबई के वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला गया था. इसमें कोहली ने 1.4 ओवर गेंदबाजी की थी और 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में दो साल पहले भी बॉलिंग की थी

Advertisement

यदि तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की बात करें, तो कोहली ने दो साल पहले ही टेस्ट मैच में गेंदबाजी की थी. यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला गया था. इस टेस्ट मैच में कोहली ने एक ओवर ही गेंदबाजी की और 4 रन दिए थे. इस मैच में भी कोहली को विकेट नहीं मिल सका था.

King bowling 😍#ViratKohli #INDvHK pic.twitter.com/AWtzBbvsOH

— CS (@_C_S___) August 31, 2022

कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग करियर

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज ही खेलते हैं. वह कभी कभार ही गेंदबाजी करते नजर आते हैं. कोहली ने अब तक 102 टेस्ट की 11 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें 84 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके.

इसके अलावा कोहली ने 262 वनडे की 48 पारियों में बॉलिंग की. इसमें 665 रन देकर सिर्फ 4 विकेट ही ले सके. टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो इसमें कोहली ने 101 मैच की 13 पारियों में गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 204 रन देकर 4 विकेट लिए.

भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया

एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव की 26 गेंद में नाबाद 68 रन की आक्रामक पारी खेली. कोहली ने भी नाबाद अर्धशतक जमाया. कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे.

Advertisement

193 रनों के टारगेट के जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पूरे ओवर खेले, लेकिन पांच विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 40 रनों के अंतर से यह मैच जीत लिया. मैच में बाबर हयात ने 41 और किंचित शाह ने 30 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement