U-19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ पकड़ा ऐसा गजब का कैच, याद आ गए सूर्यकुमार यादव, VIDEO

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 18 रन से रोमांचक अंदाज में हराया. वैभव सूर्यवंशी ने 72 रन की अहम पारी खेलने के साथ बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा. ज‍िसकी तुलना सूर्यकुमार यादव के ऐतिहासिक कैच से की जा रही है. भारत ने 238 रन बनाए और बांग्लादेश 146 पर सिमट गया.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी ने सूर्यकुमार यादव के अंदाज में कैच (Photo: Screengrab) वैभव सूर्यवंशी ने सूर्यकुमार यादव के अंदाज में कैच (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

वैभव सूर्यवंशी इस समय गजब के फॉर्म में चल रहे हैं और अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से अहम योगदान दिया, बल्कि फील्डिंग में भी मैच जिताऊ प्रदर्शन किया.इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिससे सूर्यकुमार यादव याद आ गए. 

बुलावायो में शन‍िवार (17 जनवरी) को बारिश से प्रभावित इस वनडे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 238 रन बनाए. शुरुआत में भारतीय टीम को झटके लगे, जब कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी जल्दी आउट हो गए. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल फहद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके.

Advertisement

इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और अभिग्यान कुंडू ने पारी संभाली. वैभव ने 67 गेंदों पर 72 रन की समझदारी भरी पारी खेली, जबकि कुंडू ने 112 गेंदों पर 80 रन बनाए. दोनों के बीच 62 रन की अहम साझेदारी हुई.बारिश के कारण मैच 49 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को DLS नियम के तहत 166 रन का लक्ष्य मिला.

बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और 20 ओवर में 102/2 के स्कोर तक पहुंच गया. कप्तान अजीजुल हकीम और रिफात बेग अच्छी लय में दिख रहे थे. इसके बाद एक बार फिर बारिश आई और लक्ष्य 29 ओवर में 165 रन कर दिया गया.

मैच का टर्निंग पॉइंट 26वां ओवर साबित हुआ, जब सामिउन बासिर रातुल ने लॉन्ग-ऑफ की दिशा में बड़ा शॉट खेला. गेंद बाउंड्री पार जाती दिख रही थी, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने शानदार दौड़ लगाकर पहले कैच लिया, फिर खुद को संतुलित करते हुए गेंद हवा में उछाली और मैदान के अंदर आकर कैच पूरा किया. इस कैच की तुलना सूर्यकुमार यादव के 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में डेविड मिलर के खिलाफ पकड़े गए ऐतिहासिक कैच से की जा रही है.

Advertisement

इसके बाद भारत ने लगातार विकेट चटकाए. विहान मल्होत्रा ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. खिलान पटेल ने कप्तान हकीम को 51 रन पर आउट कर दिया. बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई. भारत ने यह मैच 18 रन से जीत लिया और ग्रुप B में टॉप पर पहुंच गया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement