Tushar deshpande IPL, CSK Story: आईपीएल (IPL 2024) में 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया.
इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं उन्होंने 2 कैच भी पकड़े. 'प्लेयर ऑफ द मैच' भले ही जडेजा रहे हों, लेकिन तुषार देशपांडे ने जो मारक स्पेल किया, जिसकी बदौलत शुरू से ही कोलकाता की मैच से पकड़ ढीली हो गई. तुषार ने मैच में रिंकू और रसेल जैसे हिटर्स को भी निपटाया. यह बात कम लोगों को मालूम होगी कि तुषार देशपांडे कभी बल्लेबाज बनना चाहते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह गेंदबाज बन गए.
तुषार देशपांडे (4-0-33-3) ने पारी की पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट के रूप में KKR को पहला झटका दिया. फिर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे हिटर को भी सस्ते में लौटाया. इसकी बदौलत कोलकाता की टीम बड़े स्कोर से चूक गई और महज 137/9 रन बना सकी, जवाब में गायकवाड़ एंड कंपनी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की 14 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया.
वापस आते हैं तुषार देशपांडे पर, तुषार ने अपने ओवर की पहली गेंद पर फिल सॉल्ट को आउट कर तहलका मचा दिया. उन्होंने अपना पहला ओवर 1 रन देकर 1 विकेट के साथ खत्म किया. इसके बाद वो दूसरा ओवर लेकर आए, जहां इंजर्ड हो चुके सुनील नरेन ने उल्टा-सीधा बल्ला भांजना शुरू कर दिया. नतीजतन दूसरे ओवर में 19 रन (4 लेग बाई और एक वाइड एक्स्ट्रा समेत ) आ गए. इसके बाद मिडिल ओवर्स में रवींद्र जडेजा और महीश तीक्ष्णा ने मोर्चा संभाला.
पारी का 17वां ओवर एक बार फिर तुषार देशपांडे करने आए. स्ट्राइक पर श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह थे, दोनों को ही देशपांडे ने हिलने नहीं दिया. इसका फायदा यह हुआ कि इस ओवर की चौथी गेंद पर ही रिंकू सिंह को 9 रन पर प्लेडऑन कर दिया. रिंकू के बल्ले से गेंद लगकर बॉल स्टम्प में जा घुसी. रिंकू ने अपनी पारी में 14 गेंदों का सामना किया और 64.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
19 ओवर में एक बार फिर तुषार गेंदबाजी के मोर्चे पर थे, जहां उन्होंने तेज तर्रार बल्लेबाज आंद्रे रसेल को डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट करवाया. तुषार ने पहली बॉल वाइड फेंकी, फिर अगली बॉल पर रसेल ने चौका जड़ दिया, दूसरी बॉल पर रसेल चलते बने. रसेल भी मैच में बंधे हुए नजर आए, वह महज 10 गेंदों पर 10 रन बना सके. यानी यह साफ है कि अगर तुषार ने रिंकू और रसेल को ना निपटाया होता तो केकेआर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी.
तुषार देशपांडे क्यों बने गेंदबाज, रोचक है कहानी...
घरेलू क्रिकेट में मुंबई से खेलने वाले तुषार देशपांडे बल्लेबाज बनने के इरादे से शिवाजी पार्क जिमखाना गये थे, लेकिन बल्लेबाजी के लिए लंबी लाइन देखकर वह गेंदबाजों वाली लाइन में खड़े हो गए. देशपांडे ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, '2007 में वो तीन चार लड़कों के साथ कल्याण से शिवाजी पार्क जिमखाना में सेलेक्शन के लिए गए, बैट्समैन की लंबी लाइन देखकर वो गेंदबाजों लाइन में खड़े हो गए थे. फिर तुषार के सेलेक्शन ट्रायल की बारी आई. तुषार ने तब बताया था- मैंने अपना रन-अप लिया और गेंद फेंकी, यह बहुत अच्छी आउटस्विंग थी और टप्पा खाने के बाद बड़ी तेजी से आगे गई.'
उस समय पैडी सर (पद्माकर शिवालकर) ने उनकी गेंदबाजी देखकर कहा, 'बहुत अच्छी बॉल की, फिर से ऐसी बॉल करो.' देशपांडे ने उस पल को याद करते हुए कहा था, 'उनको यह पता नहीं था कि वह कौन हैं, लेकिन उन्होंने फिर से गेंद फेंकी. करीब छह-सात बॉल फेंकने के बाद उनका सेलेक्शन हो गया. देशपांडे बचपन से ही श्रेयस अय्यर के साथ शिवाजी पार्क जिमखाना में अभ्यास करते रहे हैं.'
चेन्नई के लिए पिछले सीजन में सर्वाधिक विकेट
तुषार को अंडररेटेड गेंदबाज माना जाता है, लेकिन वो आईपीएल के 2023 सीजन में चेन्नई के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैचों में 26.85 के एवरेज और 9.92 के इकोनॉमी रेट से 21 विकेट हासिल किए थे.
नंबर 11 पर आकर बनाया था शतक
नंबर 11 पर आकर तुषार देशपांडे (123) ने नंबर 10 बल्लेबाज तनुश कोटियन (120 नॉट आउट) के साथ रणजी क्रिकेट में बड़ौदा के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास बनाया था. ऐसा रणजी में पहली बार हुआ है, जब एक ही पारी में नंबर 10 और नंबर 11 बल्लेबाज ने ऐसा किया हो. तुषार ने यह कारनामा दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई में 23 - 27 फरवरी को बनाया था.
इस तरह तब तुषार और तनुष की जोड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक बनाने वाली केवल दूसरी ऐसी जोड़ी गई थी. जिसने 10 और नंबर 11 पर शतक बनाया हो. उनसे इससे पूर्व चंदू सरवटे (124 नॉट आउट) और शुते बनर्जी (121) ने एक ही पारी में नंबर 10 और नंबर 11 पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक किया था.
aajtak.in