Team India ODI World Cup 2023: भारतीय टीम का अब होगा असली टेस्ट... वर्ल्ड कप की तैयारी को बचे सिर्फ इतने मैच

टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम सबसे पहले विंडीज के खिलाफ ही 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस वनडे सीरीज के साथ ही भारतीय टीम अपने मिशन वर्ल्ड कप में जुट जाएगी. यहां से खिलाड़ियों को एक पल का भी आराम नहीं मिलेगा. टीम को लगातार क्रिकेट खेलनी होगी.

Advertisement
रोहित शर्मा और विराट कोहली. रोहित शर्मा और विराट कोहली.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

Team India ODI World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं है. यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान टक्कर होगी.

Advertisement

मगर यहां हम बात कर रहे हैं कि इस बड़े और अहम टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए कितना समय और मैच बाकी हैं. वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल क्या रहने वाला है? इन्हीं सब सवालों के जवाब जानेंगे.

विंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज

दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने जुलाई-अगस्त के दरमियान करीब एक महीने आराम किया. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की. अब भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर करीब 12 वनडे मैच बाकी हैं. साथ ही इस दौरान कुछ टी20 सीरीज भी खेली जाएंगी, लेकिन वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट में होगा. ऐसे में एकदिवसीय मैच काफी अहम होने वाले हैं.

Advertisement

टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम सबसे पहले विंडीज के खिलाफ ही 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस वनडे सीरीज के साथ ही भारतीय टीम अपने मिशन वर्ल्ड कप में जुट जाएगी. यहां से खिलाड़ियों को एक पल का भी आराम नहीं मिलेगा. टीम को लगातार क्रिकेट खेलनी होगी.

भारत को एशिया कप में भी होगी बड़ी चुनौती

भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले 12 वनडे मैच खेलने हैं. इसमें 6 मुकाबले (सुपर-4 और फाइनल खेलने पर) एशिया कप के तहत सितंबर में होंगे. जबकि 6 वनडे मैच द्विपक्षीय सीरीज के तहत खेले जाएंगे. इस तरह देखा जाए तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर सिर्फ 12 ही वनडे मैच खेलना है. इसी दौरान टीम मैनेजमेंट को अपनी ओपनिंग जोड़ी, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजों को आजमाने का मौका रहेगा.

वर्ल्ड कप से पहले इतने वनडे मैच खेलना बाकी

- वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे
- एशिया कप में 6 वनडे मैच (ग्रुप स्टेज में 2, बाकी सुपर-4 और फाइनल खेलने पर)
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे

वर्ल्ड कप से पहले 3 वनडे मैच घरेलू मैदान पर

वनडे वर्ल्ड कप भारतीय टीम अपने घर में खेलेगी. ऐसे में यह भी देखना अहम होगा कि टीम वर्ल्ड कप से पहले अपने घर में कितने वनडे मैच खेलेगी? इसको लेकर बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 3 वनडे मैच ही अपने घर में खेलना है. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के तहत खेले जाएंगे. हालांकि इसी दौरान 5 टी20 मैच भी होंगे, जो कुछ हद तक तैयारी में मदद जरूर करेंगे. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल...

Advertisement

12 जुलाई से 13 अगस्त तक: वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर पर

वनडे मैच: 3
टी20 मैच: 5

18 अगस्त से 23 अगस्त तक: आयरलैंड के खिलाफ उसी के घर पर

टी20 मैच: 3

31 अगस्त से 17 सितंबर तक:  एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें होंगी. इन टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में हर एक टीम 2-2 मैच खेलेगी. जो टीमों सुपर-4 में पहुंचेंगी, वो इस स्टेज में 3-3 मुकाबले खेलेंगी.

इस तरह फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें टूर्नामेंट में कुल 6-6 मैच खेल लेगी. यदि टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है, तो वो एशिया कप में कुल 6 मैच खेल लेगी.

सितंबर-अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर

वनडे मैच: 3
टी20 मैच: 5

अक्टूबर-नवंबर: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा

- 10 टीमों के बीच कुल 48 वनडे मैच खेले जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement