ICC Ranking: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट में भी नंबर-1 टीम बनी, अब तीनों फॉर्मेट में भारत के सिर ताज

भारतीय क्रिकेट टीम अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन गई है. आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग में भारत टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है, वह वनडे और टी-20 में पहले से ही नंबर-1 पर थी. टीम इंडिया के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है.

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. यह ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया इस वक्त टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी एक टीम एक ही वक्त पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 के पायदान पर हो और यह इतिहास भारतीय टीम ने रचा है. कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह इतिहास रचा है. 

Advertisement

तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम-

टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर 1, 267 रेटिंग्स
वनडे रैंकिंग- भारत नंबर 1, 114 रेटिंग्स
टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर 1, 115 रेटिंग्स

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

आईसीसी द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है. नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग अपडेट हुई है, यही वजह है कि टीम इंडिया को यहां बंपर फायदा हुआ है. अब टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है और उसके 111 रेटिंग्स प्वाइंट हैं.

भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार ही हुआ है जब टीम एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी हो. भारतीय टीम टी-20 और वनडे फॉर्मेट में पहले से ही नंबर-1 पायदान पर थी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-2 पर थी लेकिन नागपुर में पारी और 132 रनों से मिली जीत के बाद यहां भी भारत नंबर-1 बन गया.

Advertisement

क्लिक करें: भारतीय बल्लेबाजों के लिए मनहूस रहा है 100वां टेस्ट! किसी ने नहीं जड़ी सेंचुरी

टेस्ट क्रिकेट में कब-कब नंबर 1 बनी टीम इंडिया?

भारतीय टीम पहली बार 1973 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी, उसके बाद टीम इंडिया को लंबा इंतज़ार करना पड़ा. साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बनी थी, वह 2011 तक इसी पायदान पर रही थी. उसके बाद विराट कोहली की अगुवाई में 2016 में टीम इंडिया टेस्ट में टॉप पर पहुंची थी और अप्रैल 2020 तक लगातार नंबर एक की कुर्सी पर काबिज रही थी. तब से टीम इंडिया टॉप-3 में थी, लेकिन अब एक बार फिर वह नंबर-1 पर पहुंची है.

टेस्ट में नंबर-1 टीम... 
भारत:
नवंबर 2009 अगस्त 2011
भारत: जनवरी 2016 फरवरी 2016
भारत: अगस्त 2016 अगस्त 2016
भारत: अक्टूबर 2016 अप्रैल 2020
भारत: मार्च 2021 जून 2021
भारत: दिसंबर 2021 जनवरी 2022
ऑस्ट्रेलिया: जनवरी 2022 फरवरी 2023
भारत: फरवरी 2023 वर्तमान

खिलाड़ियों को भी पहुंचा बंपर फायदा

सिर्फ टीम के तौर पर ही नहीं ताजा आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को भी ज़बरदस्त फायदा हुआ है. नागपुर टेस्ट में शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-8 पर आ गए हैं, उनके अलावा ऋषभ पंत (सातवें नंबर) पर ही टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं. बॉलर्स की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर आ गए हैं, नागपुर टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट निकाले थे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह नंबर-5 पर काबिज हैं. अगर ऑलराउंडर्स की लिस्ट की बात करें तो रवींद्र जडेजा नंबर-1 और रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर पहले से ही काबिज हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement