एशिया कप में रोहित शर्मा को मिस करेगी टीम इंडिया? कैफ ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल

मोहम्मद कैफ़ का मानना है कि एशिया कप 2025 में भारत को रोहित शर्मा की विजेता रणनीति की कमी खलेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन ऑलराउंडर होने से टीम को संतुलन मिला, लेकिन अब केवल हार्दिक और अक्षर मौजूद हैं. वॉशिंगटन सुंदर की गैरमौजूदगी से टीम नई रणनीति खोजने को मजबूर होगी.

Advertisement
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा. टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा की रणनीति की कमी खलेगी. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा और खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम में तीन ऑलराउंडर (अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या) थे, जिससे बल्लेबाज़ी में गहराई और गेंदबाज़ी में मजबूती आई थी. 

Advertisement

लेकिन एशिया कप की मौजूदा टीम में सिर्फ दो ऑलराउंडर (हार्दिक और अक्षर) हैं, जिससे नई विजेता रणनीति ढूंढनी होगी. कैफ़ ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर की कमी टीम को खलेगी.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से लेकर रहमानुल्लाह गुरबाज तक... एशिया कप में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं ये 5 धुरंधर

मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने स्क्वॉड का ऐलान करते हुए कहा कि तीन स्पिनर पहले से टीम में हैं, इसलिए रिंकू सिंह को जगह दी गई और वॉशिंगटन सुंदर को स्टैंडबाय में रखा गया. उन्होंने कहा, "अगर 16 खिलाड़ियों की जगह होती तो शायद सुंदर टीम में शामिल होते."

चैंपियंस ट्रॉफी का क्या था समीकरण

भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांच स्पिन विकल्प चुने थे और पिछले तीन मैचों में चार को खिलाया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में टीम इंडिया स्पिन विकल्पों का कैसे इस्तेमाल करती है, क्योंकि एक बार फिर स्पिन अहम भूमिका निभा सकता है.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से लेकर रहमानुल्लाह गुरबाज तक... एशिया कप में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं ये 5 धुरंधर

Advertisement

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement