Ind Vs Sa, 2nd Test: जोहानिसबर्ग में इतिहास रचने से चूका भारत, कैसे फिसल गई हाथ आई जीत?

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. टीम इंडिया एक वक्त पर इस मैच में मजबूत नज़र आ रही थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर की पारी के आगे टीम इंडिया के बॉलर फेल नज़र आए.

Advertisement
India Vs South Africa (PTI) India Vs South Africa (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST
  • जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच मैच में भारत की हार
  • साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया
  • सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची

Ind Vs Sa, 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार हो गई है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. टीम इंडिया एक वक्त पर इस मैच में मजबूत नज़र आ रही थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर की पारी के आगे टीम इंडिया के बॉलर फेल नज़र आए. टीम इंडिया के हाथ से जोहानिसबर्ग का टेस्ट मैच कैसे निकल गया, इसके कुछ बड़ी वजह जान लीजिए...

Advertisement

1.    आखिरी दिन गायब रही अग्रेसिव कप्तानी

केएल राहुल का बतौर टेस्ट कप्तान ये पहला मैच था, जिसका असर मैच में भी दिखा. आखिरी दिन जब साउथ अफ्रीका को सिर्फ 122 रनों की जरूरत थी, उस वक्त अग्रेसिव कप्तानी की जरूरत थी. लेकिन वह नहीं दिख सकी और लगातार भारत सिर्फ रन लुटाता रहा. दिन की शुरुआत के तुरंत बाद रविचंद्रन अश्विन को लगाना, वो भी जब कंडीशन पूरी तरह से ओवरसीज़ थी बिल्कुल गलत फैसला था. मान सकते हैं कि आखिरी दिन भारत ने कप्तान विराट कोहली को पूरी तरह मिस किया. 

2.    शार्दुल के अलावा सब फेल, सिराज की फिटनेस

भारत की तेज गेंदबाजी की लगातार तारीफ हो रही है, लेकिन जोहानिसबर्ग टेस्ट में बॉलिंग की भी पोल खुल गई. शार्दुल ठाकुर के अलावा इस मैच में किसी भी तेज गेंदबाज का दम नहीं दिखा. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी इस मैच में बेदम नज़र आए. साथ ही मोहम्मद सिराज को पहली पारी में ही चोट लग गई थी, ऐसे में उसके बाद वह पूरी तरह रंग में बॉलिंग नहीं कर पाए. इसी चीज़ ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतर पैदा कर दिया.

Advertisement

क्लिक करें: 'ये जितना उछलना है उछल सकते हैं, एक मैच और है', हार से पहले बुमराह ने स्टम्प माइक पर दी चेतावनी

3.    मयंक की फॉर्म कब लौटेगी, पंत ने बढ़ाई टेंशन

रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. लेकिन अभी तक खेली गई चार पारियों में वह इस दौरे में पूरी तरह फेल ही नज़र आए हैं. पहले मैच में केएल राहुल ने शतक जड़ा, दूसरे मैच में भी उन्होंने फिफ्टी जड़ टीम की लाज बचाई. लेकिन मयंक अग्रवाल 60, 4, 26, 23 रन ही बना पाए. मयंक के अलावा ऋषभ पंत ऐसे प्लेयर हैं, जिनका बल्ला इस सीरीज में शांत रहा है. खराब बल्लेबाजी के अलावा बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लापरवाही टीम इंडिया पर भारी पड़ रही है. 

4.    पहली पारी में कम स्कोर पड़ा भारी

टीम इंडिया को बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी निराश किया है, पहली पारी में सिर्फ केएल राहुल के अलावा कोई नहीं चल पाया. पुजारा-रहाणे-मयंक-पंत-हनुमा हर कोई फेल साबित हुआ. खुद केएल राहुल ने माना कि हम पहली पारी में 60-70 रन और भी बना सकते थे. पहली पारी का दबाव ही रहा कि टीम इंडिया दूसरी पारी में भी सिर्फ 240 रनों का टारगेट तय कर पाई और बाकी कसर अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पूर कर दी.

Advertisement

5.    बारिश ने बिगाड़ा मोमेंटम

तीसरे दिन तक उम्मीद लग रही थी कि भारत इस मैच में वापसी कर जाता है. लेकिन चौथे दिन मौसम ने पूरी तरह दगा दे दी, मौसम ने माहौल बिगाड़ा तो सामने अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर भी चट्टान की तरह खड़े हो गए. डीन एल्गर ने अंगद की तरह पैर जमा दिया और भारत की जीत में रोड़ा बन गए. उन्हीं के दम पर साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement