T20 वर्ल्ड कप में एक ही टीम में खेलेंगे भारत-पाक‍िस्तान के ख‍िलाड़ी, श्रीलंका के इंटरनेशनल प्लेयर की भी एंट्री

T20 WC 2026 USA Team:टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन यह टीम अमेरिका की कम और भारतीय उपमहाद्वीप की टीम ज्यादा लग रही है. इस टीम में 9 भारतीय मूल के, 3 पाकिस्तानी मूल के और 1 श्रीलंका के मूल का ख‍िलाड़ी है.

Advertisement
T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक खिलाड़ी एक टीम में, श्रीलंकाई स्टार की एंट्री (Photo: Getty) T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक खिलाड़ी एक टीम में, श्रीलंकाई स्टार की एंट्री (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

T20 WC 2026 USA Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अमेरिका की टीम घोष‍ित हो चुकी है. इस टीम की कमान गुजरात के आणंद में पैदा हुए 32 साल के ख‍िलाड़ी मोनांक पटेल को मिली है. जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के कप्तान थे. वहीं खास बात यह है कि अमेर‍िका की इस टीम कई ख‍िलाड़ी भारतीय मूल और पाक‍िस्तानी मूल के हैं. 

Advertisement

अमेर‍िका की टीम का फुल स्क्वॉड जो इस बार घोाष‍ित हुआ है, उसमें वो 10 ख‍िलाड़ी भी र‍िपीट हुए हैं, जो 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेले थे. इसके अलावा टीम में श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके शेहान जयसूर्या भी हैं. 34 साल के शेहान श्रीलंका के लिए 12 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: USA squad T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेर‍िका टीम का ऐलान, 'गुजराती' प्लेयर बना कप्तान... ये 'मैच फ‍िक्सर' प्लेयर बाहर

मोनांक पटेल, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार,  साईतेजा मुक्कामाला  मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्तुष केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शुभम रंजन ज्यादातर भारतीय मूल के हैं.

वहीं टीम में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी 3 ख‍िलाड़ी शायन जहांगीर , अली खान, मोहम्मद मोहसिन हैं. ये पाकिस्तान से इमिग्रेंट बैकग्राउंड से हैं और टीम में तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी में योगदान देते हैं. वहीं टीम में एंड्रीज गौस और शैडली वैन शल्कविक भी हैं, जो साउथ अफ्रीकी मूल के हैं. 

Advertisement

यानी अमेर‍िका की इस टीम में 9 भारतीय मूल के, 3 पाकिस्तानी मूल के और 1 श्रीलंका के मूल और 2 साउथ अफ्रीकी मूल के ख‍िलाड़ी हैं. वैसे खास बात यह है कि इस टीम कोई भी अमेर‍िकी मूल का ख‍िलाड़ी नहीं हैं. 

USA T20 वर्ल्ड कप 2026 का स्क्वॉड: मोनांक पटेल (C), जेसी सिंह (VC), एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर ,  साईतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्तुष केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए USA का ग्रुप स्टेज शेड्यूल 
7  फरवरी 2026: भारत vs USA, मुंबई
10 फरवरी 2026: पाकिस्तान vs USA, कोलंबो
13 फरवरी 2026: नीदरलैंड्स vs USA, चेन्नई
15 फरवरी 2026: न्यूजीलैंड vs USA, चेन्नई

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement