टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम में में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यह बदलाव टी20 टीम में देखने को मिला है. रोहित, कोहली और जडेजा के संन्यास लेने के बाद और जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज खेलने वाली टीम में कई बदलाव आए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरे के लिए ऐलान हो चुका है. टी20 दौरे के लिए कप्तान सूर्यकुमार होंगे, वहीं उनके डिप्टी शुभमन गिल होंगे. दूसरी ओर वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी और यहां भी उनके डिप्टी शुभमन गिल होंगे.
लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने वाली टीम इंडिया और श्रीलंका दौरे पर गौतग गंभीर की कोचिंग में जाने वाली टीम में बदल गई है. हम केवल टी20 टीम में आए बदलाव के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
श्रीलंका दौरे के लिए टी20 वर्ल्ड कप की विनिंग टीम से हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज श्रीलंका के दौरे में शामिल हुए हैं.
वर्ल्ड कप की विनिंग टीम में शामिल रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वर्ल्ड कप विनिंग टीम के स्क्वॉड में शामिल स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 से बाहर रखा गया है. वहीं, चैम्पियन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह रेस्ट कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में टीम के उपकप्तान रहे हार्दिक की जगह अब शुभमन गिल उपकप्तान हैं. जबकि शुभमन वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी थे. गिल के अलावा खलील अहमद, रिंंकू सिंंह, आवेश खान रिजर्व खिलाड़ी थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैम्पियन स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
aajtak.in