T20 WC के लिए ICC ने किया अंपायर्स का ऐलान, सिर्फ एक भारतीय शामिल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने अंपायर्स की टीम का ऐलान कर दिया है. कुल 16 अंपायर्स में से एक ही भारतीय अंपायर को जगह मिली है.

Advertisement
ICC-T20  World Cup ICC-T20 World Cup

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू
  • आईसीसी ने अंपायर्स की लिस्ट जारी की

टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं, आईपीएल के तुरंत बाद सभी टीमें इस महायुद्ध में कूदेंगी. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी तैयारियों में जुटा हुआ है और गुरुवार को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी अंपायरों की लिस्ट जारी की गई. 

इस लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय अंपायर का नाम शामिल है. सिर्फ नितिन मेनन ही इकलौते भारतीय अंपायर हैं, जो इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान अंपायरिंग करेंगे.

आपको बता दें कि नितिन मेनन पिछले कुछ वक्त में अंपायरिंग की दुनिया में बड़े नाम बने हैं, भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ के दौरान उन्होंने कई शानदार फैसले लिए थे. सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस ने नितिन मेनन की काफी तारीफ की थी. 

Advertisement

क्लिक करें: नितिन मेनन: क्यों भारत-इंग्लैंड सीरीज में किसी खिलाड़ी से बड़ा स्टार ये भारतीय अंपायर रहा?

आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 16 अंपायर और 4 मैच रेफरी के नाम का ऐलान किया है. ये सभी वर्ल्ड कप के राउंड 1 और सुपर 12 स्टेज मुकाबलों के दौरान मैचों पर नज़र रखेंगे. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई-ओमान में खेला जाना है. 

वर्ल्ड कप के लिए चार मैच रेफरी: डेविड बून, जेफ क्रॉवी, रंजन मदुगले, जवागल श्रीनाथ

अंपायर: कुमार धर्मसेना, माइकल गॉफ, अलीम डार, नितिन मेनन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, मरैस इरास्मस, क्रिस गैफनी, एड्रियन होल्डस्टॉक, अहसान रजा, पॉल रीफेल, लैंगटन रुसेरे, रॉड टकर, जोएल और पॉल विल्स.

वर्ल्ड कप के पहले मैच की अंपायरिंग कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी करेंगे. रंजन मदुगले पहले मैच में रेफरी रहेंगे. 

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement