Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका... सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे IPL के कुछ मैच, पूरे सीजन से बाहर होने का खतरा

IPL 2024 से पहले ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को एक तगड़ा झटका लगा है. यह झटका स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने दिया है. चोट से जूझ रहे सूर्यकुमार का अब आईपीएल के कुछ मुकाबलों से बाहर होना तय है. मगर उनके सामने पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

Suryakumar Yadav IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. मगर उससे पहले ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को एक तगड़ा झटका लगा है. यह झटका स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने दिया है. चोट से जूझ रहे सूर्यकुमार का अब आईपीएल के कुछ मुकाबलों से बाहर होना तय है. मगर उनके सामने पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव का आज (19 मार्च) फिटनेस टेस्ट था. ऐसे में खबर आ रही है कि उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में सूर्या आईपीएल 2024 के आधे मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं.

सूर्या ने शेयर की टूटे दिल वाली इमोजी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव का अगला फिटनेस टेस्ट कुछ दिनों के बाद होना है. उसके बाद तय होगा कि सूर्या अगले मैच खेल पाएंगे या नहीं. इन सबके बीच सूर्यकुमार ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस खबर पर मुहर लगाने का काम किया है.

सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक टूटे दिल की इमोजी शेयर की है. इसके साथ उन्होंने शायद यही मैसेज दिया है कि वो फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण निराश हैं और वो आईपीएल के कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. अब यदि उन्होंने अगला टेस्ट भी पास नहीं किया तो पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.

Advertisement

जर्मनी में हुई थी सूर्यकुमार की सर्जरी

सूर्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी. इसी दौरान उन्हें टखने में चोट लगी थी. इस कारण वो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल सके थे. सूर्यकुमार की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी जर्मनी में हुई थी. ऐसे में अब उन्हें मैदान पर लौटने के लिए NCA से हरी झंडी लेनी होगी.

2012 में डेब्यू करने वाले सूर्या अब तक IPL के 11 सीजन में खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान कुल 139 मुकाबले खेले हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई टीम को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को खेलना है. यह मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement