Suryakumar Yadav New Luxury Car: सूर्यकुमार के घर आने के लिए तैयार 'लग्जरी कार', धांसू पारी के बाद खुद को गिफ्ट दिया

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. यह मैच भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार अंदाज में जीता. इसी मुकाबले में सूर्यकुमार ने ओपनिंग करते हुए 44 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Suryakumar Yadav New Luxury Car (Twitter) Suryakumar Yadav New Luxury Car (Twitter)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराया
  • सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

Suryakumar Yadav New Luxury Car: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आतिशी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. इस बात की जानकारी खुद सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ दी है. 

सूर्यकुमार इन दिनों टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. यहां तीसरे मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से शानदार जीत मिली. इसी मुकाबले में सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए विंडीज के गेंदबाजों की क्लास लगा दी. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 44 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

पॉर्श कंपनी की है नई लग्जरी कार

इस मैच विनिंग पारी के बाद सूर्या ने खुद को एक नई लग्जरी कार गिफ्ट की है. इसकी एक रील इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है. सूर्या ने इस रील में लिखा- 'डिलिवरी के लिए तैयार.' इंस्टाग्राम स्टोरी की रील देखकर यही पता चला है कि यह कार पॉर्श (Porsche) कंपनी की है.

लग्जरी कारों के शौकीन हैं सूर्या

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव कारों के शौकीन हैं. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 530डी एम स्पोर्ट, रेंज रोवर, हुंडई आई20, ऑडी A6, फॉर्च्यूनर समेत कई और भी गाड़ियां शामिल हैं. इनके अलावा सूर्या के पास बाइक्स में सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) और हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) हैं.

सूर्यकुमार ने खेली मैच विनिंग पारी

बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 164 रन बनाए. काइल मेयर्स ने 73 रनों की पारी खेली. जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 165 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 44 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement