IPL 2026 के लिए SRH ने इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बनाया अपना गेंदबाजी कोच, जानें कैसा है रिकॉर्ड

वरुण आरोन ने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले थे. आरोन का आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 5 जनवरी को जयपुर में गोवा के खिलाफ झारखंड के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में था. हालांकि, झारखंड के नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

Advertisement
सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल टीम. सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल टीम.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वरुण आरोन को आईपीएल 2026 सीज़न के लिए अपना नया गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया है. आरोन, न्यूज़ीलैंड के पूर्व बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे. इसकी जानकारी देते हुए SRH ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'हमारे कोचिंग स्टाफ में एक जोशीली जोड़! हमारे नए गेंदबाज़ी कोच वरुण आरोन का स्वागत है!'

Advertisement

वरुण आरोन ने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले थे. आरोन का आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 5 जनवरी को जयपुर में गोवा के खिलाफ झारखंड के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में था. हालांकि, झारखंड के नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

यह भी पढ़ें: Kavya Maran, SRH IPL Team: सनराइजर्स हैदराबाद की मालक‍िन काव्या मारन संकट में, सन टीवी विवाद से IPL टीम पर खतरा! जानें पूरा मामला

35 वर्षीय आरोन ने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत एक तेज़ और उभरते हुए गेंदबाज़ के रूप में की थी, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी करने की क्षमता रखते थे. उनकी इस गति ने चयनकर्ताओं का ध्यान तुरंत आकर्षित किया था. उस समय के चयनकर्ताओं ने वरुण और एक अन्य उभरते तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव में भारी निवेश करने का फैसला किया था. हालांकि, जहां उमेश ने 50 से अधिक टेस्ट मैच खेले, वहीं आरोन लगातार चोटों की वजह से टीम से बाहर होते चले गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 viewership record: आईपीएल को मिली 840 अरब मिनट की व्यूअरशिप, RCB के व‍िन‍िंग मोमेंट ने तो इत‍िहास ही रच द‍िया

संन्यास के बाद, एरॉन ने टीवी क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में काम किया और अब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर गेंदबाज़ी कोच अपनी नई पारी शुरू की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement