Kavya Maran, SRH IPL Team: सनराइजर्स हैदराबाद की मालक‍िन काव्या मारन संकट में, सन टीवी विवाद से IPL टीम पर खतरा! जानें पूरा मामला

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सन टीवी (Sun TV) नेटवर्क में पारिवारिक विवाद और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों ने टीम के भविष्य पर संकट खड़ा कर दिया है. अगर कोर्ट ने शेयरहोल्डिंग में बदलाव का आदेश दिया, तो BCCI को मालिकाना हक पर फैसला लेना पड़ सकता है.

Advertisement
Kavya Maran franchise owner of Sunrisers Hyderabad (AP Photo) Kavya Maran franchise owner of Sunrisers Hyderabad (AP Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

Sunrisers Hyderabad ownership dispute: IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की CEO काव्या मारन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वजह है उनके परिवार के अंदर चल रहा बड़ा विवाद... दक्ष‍िण भारत की बड़ी मीडिया कंपनी सन नेटवर्क (Sun Network)  के मालिक और काव्या के पिता, कलानिधि मारन पर मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) का गंभीर आरोप लगा है. ये मामला उनके भाई और पूर्व सांसद दयानिधि मारन ने उठाया है. 

Advertisement

असल विवाद Sun Network में हिस्सेदारी (शेयरहोल्डिंग) को लेकर है. 2003 से पहले मारन परिवार और करुणानिधि परिवार के पास इस कंपनी में बराबर की हिस्सेदारी थी, लेकिन 2003 के बाद इसमें बदलाव हुआ. आरोप है कि कंपनी के फंड का गलत इस्तेमाल करके Sun Direct TV, Sun Pictures, FM चैनल और यहां तक कि IPL टीम Sunrisers Hyderabad (SRH) जैसी कंपनियां खड़ी की गईं. 

अब अगर कोर्ट यह फैसला करता है कि पुराना शेयर पैटर्न (2003 वाला) बहाल हो, तो Sun Network की मालिकाना हक में बदलाव हो सकता है. इसका असर आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर भी पड़ सकता है.

ऐसी हालत में BCCI को बीच में आकर फैसला लेना पड़ सकता है और हो सकता है कि Sun TV को टीम बेचना पड़े.  अगर ऐसा होता है, तो IPL में हर मैच में नजर आने वाली काव्या मारन अगली बार टीम की मालकिन ना रहें.  यह विवाद अगर जल्द नहीं सुलझा, तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम और उसके फैन्स के लिए यह बुरा सपना बन सकता है. 

Advertisement

IPL 2025 में SRH का प्रदर्शन कैसा रहा
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. कुल 14 IPL मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 जीत 7 हार और एक बेनतीजा मैच के साथ छठी पोजीशन पर रही थी. काव्या मारन ने इस सीजन के ल‍िए हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी ( 6 करोड़) को र‍िटेन किया था. लेकिन इन ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन 2023 की तुलना में वैसा नहीं रहा था, जिसकी उम्मीद उनसे की गई थी. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement