'इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शराब कल्चर नहीं', पूर्व दिग्गज ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड टीम पर लगे ड्रिंकिंग कल्चर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हाल की घटनाएं कुछ खिलाड़ियों की गलतियां हैं, न कि पूरी टीम की संस्कृति. उन्होंने कर्फ्यू जैसे नियमों को गैर-जरूरी बताया और कहा कि टीम के भीतर एक-दूसरे का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है.

Advertisement
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों पर शराब पीकर पार्टी करने का आरोप. (Photo: Reuters) इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों पर शराब पीकर पार्टी करने का आरोप. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मौजूदा इंग्लिश टीम पर लगे उस आरोप को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि टीम के अंदर शराब पीने की संस्कृति (ड्रिंकिंग कल्चर) है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान सामने आए कुछ शराब से जुड़े मामलों के बाद यह बहस तेज हो गई थी.

दरअसल, इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान हैरी ब्रूक को न्यूजीलैंड में एक बाउंसर से बहस के बाद जुर्माना भरना पड़ा था. इसके अलावा एशेज सीरीज के बीच नोसा में ब्रेक के दौरान कुछ इंग्लिश खिलाड़ियों की शराब पीते हुए तस्वीरें भी सामने आई थीं. इन घटनाओं के बाद टीम की ऑफ-फील्ड संस्कृति पर सवाल उठने लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एशेज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने शैंपेन से क्यों बनाई दूरी, ये है वजह, VIDEO

क्या बोले स्टुअर्ट ब्रॉड

अपने पॉडकास्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि इन मामलों को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और यह कुछ अलग-अलग गलतियों का नतीजा है, न कि पूरी टीम की समस्या. ब्रॉड ने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों से गलतियां हो गईं और वह मीडिया में आ गईं. असली बात यह है कि आपके टीम-मेट्स को आपको ऐसी स्थिति से बाहर निकालना चाहिए. जब ऐसा होता है, तभी आपकी टीम कल्चर मजबूत मानी जाती है.'

यह भी पढ़ें: कैसीनो, शराब और मैनेजमेंट विवाद… इंग्लैंड की एशेज हार का कड़वा सच सामने आया

इस बीच ऐसी खबरें भी आईं कि इंग्लैंड टीम आगे से रात 12 बजे का कर्फ्यू लागू कर सकती है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. हालांकि ब्रॉड को यह विचार पसंद नहीं आया.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे कभी भी 12 बजे का कर्फ्यू पसंद नहीं था. मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत होनी चाहिए. अगर आपके आसपास ऐसे लोग हैं जो सही समय पर आपको घर भेज दें और कह दें कि अब बस बहुत हो गया, तो वही काफी है.' एशेज के बाद अब इंग्लैंड टीम का पूरा फोकस श्रीलंका दौरे और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement