'प्लेयर्स पर भरोसा करो, 3 दिन में टेस्ट..', हार के बाद कोच गंभीर को गांगुली की नसीहत

कोलकाता टेस्ट की पिच बेहद कठिन थी, जिस पर सिर्फ 594 रन बने और मैच आठ सेशन में समाप्त हो गया. वाशिंगटन सुंदर ने कुल 60 रन बनाकर भी सबसे बेहतर बल्लेबाज़ी की. कई विशेषज्ञों के अनुसार पिच भारत की हार का मुख्य कारण थी, लेकिन कोच गौतम गंभीर का मानना है कि टीम ने अच्छा नहीं खेला.

Advertisement
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और हेड कोच गौतम गंभीर (Photo: ITG) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और हेड कोच गौतम गंभीर (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

कोलकाता टेस्ट में भारत को मिली करारी हार के बाद कोच गौतम गंभीर पर सवालों की बौछार हो रही है. इस बात पर बड़ा जोर दिया जा रहा है कि भारत की दक्षिण अफ्रीका से हार का सबसे बड़ा कारण पिच थी. खैर, सभी ऐसा नहीं मानते. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद बताया कि टीम मैनेजमेंट ने ही ऐसी पिच की मांग की थी. गंभीर को नहीं लगा कि पिच ‘अनप्लेयेबल’ थी. उनका मानना था कि भारत ने उतना अच्छा नहीं खेला. बल्लेबाज़ तकनीक और मानसिक मजबूती की परीक्षा में पास नहीं हुए.

Advertisement


‘टेस्ट 5 दिन में जीतिए, 3 दिन में नहीं’- गांगुली ने गंभीर को सलाह दी

स्पिन के दिग्गज अनिल कुंबले गंभीर की टिप्पणी से हैरान थे. सौरव गांगुली ने भी अपने पूर्व साथी से सहमति जताते हुए गंभीर को ऐसी पिचें तैयार करने की सलाह दी हैं जो बल्लेबाज़ों को रन बनाने में मदद करें. इससे जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे भारतीय गेंदबाज़ों को अपनी गुणवत्ता दिखाने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें: क्या स्पिन खेलना भूल गई है नई टीम इंडिया? घर में ही हो रहे बेहाल... पहले न्यूजीलैंड अब अफ्रीका, गंभीर की कोचिंग पर उठे सवाल

उन्होंने कहा, 'अच्छी विकेट पर खेलो. मुझे उम्मीद है कि गौतम गंभीर सुन रहे होंगे. उन्हें विकेट को गेम से बाहर करना होगा. क्योंकि अगर उनके बल्लेबाज़ 350–400 रन नहीं बनाएंगे, तो वह टेस्ट मैच नहीं जीतेंगे. इंग्लैंड में इसलिए जीते. क्योंकि उनके बल्लेबाज़ों ने रन बनाए. उन्हें अच्छी विकेट पर खेलना चाहिए. अपनी टीम पर भरोसा करना चाहिए. और टेस्ट मैच 5 दिनों में जीतने चाहिए, 3 दिन में नहीं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुश्किल पिच या बल्लेबाज? कोच गंभीर ने बताया कोलकाता टेस्ट की हार का जिम्मेदार कौन

गांगुली ने आगे कहा कि मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. वह प्रतियोगी हैं. भारत के कोच के रूप में अच्छा किया है. लेकिन उन्हें अच्छी विकेट पर खेलना ही होगा. क्योंकि उनके पास बुमराह है, सिराज है, शमी है, कुलदीप है और जडेजा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement