'दिल टूट गया...', पंजाब में आई बाढ़ से इमोशनल हुए शुभमन गिल, यूं बयां किया दर्द

पंजाब में आई तबाही से शुभमन गिल ने दुख जताया और अपने राज्य के लोगों के साथ खड़े होने का संदेश दिया. बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हैं, जबकि फिल्मी सितारे राहत कार्यों में जुटे हैं. इसी बीच गिल एशिया कप 2025 की तैयारी में लगे हैं और टीम इंडिया के उप-कप्तान बनकर वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर पंजाब में आई भीषण बाढ़ को लेकर दुख जताया है. उन्होंने एक भावुक संदेश में लिखा, 'पंजाब को बाढ़ से तबाह होते देख दिल टूट गया. हम फिर उठ खड़े होंगे. मेरी दुआएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मैं अपने लोगों के साथ मज़बूती से खड़ा हूं.'

पंजाब में बाढ़ के चलते अब तक कम से कम 29 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान के कारण 10 से अधिक जिले जलमग्न हैं. कुछ जगहों पर रावी नदी सामान्य चौड़ाई से दस गुना बढ़ गई है, जिससे घर और खेत डूब गए.

Advertisement

1 सितंबर तक 1,300 से ज़्यादा गांव पानी में डूबे रहे और 6,582 लोगों को 122 राहत शिविरों में पहुंचाया गया. सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िलों में पठानकोट, गुरदासपुर, फाज़िल्का, कपूरथला, तरन तारन, फिरोज़पुर, होशियारपुर और अमृतसर शामिल हैं.

इस संकट के बीच पंजाबी फिल्म सितारे दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क और सोनम बाजवा भी मदद के लिए आगे आए. दिलजीत ने एनजीओ और प्रशासन के साथ मिलकर गुरदासपुर और अमृतसर की 10 बस्तियों को गोद लिया और वहां ज़रूरी सामान, खाना, पानी और दवाइयां पहुंचाने का काम शुरू किया.

यह भी पढ़ें: India squad Asia Cup 2025: तो शुभमन गिल होंगे ऑल-फॉर्मेट कैप्टन, रोहित-सूर्या के बाद गद्दी म‍िलना तय, Inside स्टोरी

वहीं गिल इस वक्त एशिया कप 2025 की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी की है. वह सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में उप-कप्तान होंगे और अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: KCL में चमके संजू सैमसन, शुभमन गिल से बेहतर है टी20 रिकॉर्ड, एशिया कप में मिलेगा ओपनिंग का मौका?

गिल हाल ही में टेस्ट कप्तान बने हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (2025) में 754 रन (4 शतक) बनाकर भारत को 2-2 की बराबरी दिलाई. बीमारी के कारण वह दलीप ट्रॉफी का क्वार्टर-फाइनल नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर एशिया कप के लिए तैयार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement