IND vs SA 1st T20: भारत-अफ्रीका मैच में 7 सिक्सर किंग, मिलकर बना डाला छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबला में हार झेलनी पड़ी. साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट से हराया. इस हाईस्कोरिंग मैच में कुल 28 छक्के लगे...

Advertisement
Ishan Kishan and Rishabh Pant (@ICC) Ishan Kishan and Rishabh Pant (@ICC)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज
  • पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. यह मुकाबला हाईस्कोरिंग रहा, जिसमें छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिली.

इस मैच में 7 सिक्सर किंग सामने आए, जिन्होंने मिलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. दरअसल, इन सातों बल्लेबाजों ने 3-3 छक्के लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है, जब इतने बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 3-3 या इससे ज्यादा छक्के जमाए हों.

Advertisement

पहली बार एक मैच में 7 बल्लेबाजों इतने छक्के जमाए

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले दो बार एक ही मैच में 6 बल्लेबाजों ने 3-3 या इससे ज्यादा छक्के जमाए थे. सबसे पहले यह उपलब्धि 2009 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20 मैच में बना था. फिर दूसरी बार पिछले साल यानी 2021 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एक मैच में यह रिकॉर्ड बना था. मगर एक मैच में 7 बल्लेबाजों द्वारा 3-3 छक्के जड़ने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पहली बार बना है.

इससे पहले दो बार 6 बल्लेबाज ही 3-3 या इससे ज्यादा छक्के जमा सके

  • न्यूजीलैंड vs भारत, क्राइस्टचर्च टी20 मैच, 2009
  • न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, डुनेडिन टी20 मैच, 2021

भारतीय और अफ्रीकी टीम ने बराबर 14-14 छक्के लगाए

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली में हुए इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने 3-3 छक्के जमाए. यह प्लेयर ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या रहे. इसके बाद अफ्रीकी टीम मैदान में उतरी, तो उनकी ओर से डेविड मिलर और रसी वेन डेर दुसेन ने 5-5 छक्के जमाए, जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने 4 सिक्स लगाए. मैच में भारतीय और अफ्रीकी टीम ने बराबर 14-14 छक्के लगाए.

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया

दरअसल, मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ईशान किशन ने 48 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट गंवाकर 19.1 ओवरों में ही 212 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement