Rohit Sharma, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन की खबरों को बताया बकवास, बुरी तरह भड़के हिटमैन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा ने इसे लेकर द्रविड़-अगरकर के साथ मुलाकात की थी. अब भारतीय कप्तान ने इन खबरों को पूरी तरह बकवास बताया है.

Advertisement
Rohit Sharma (Courtesy: PTI) Rohit Sharma (Courtesy: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब काफी कम समय बचा हुआ है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिनों में हो जाएगा. इसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय सेलेक्टर्स की मीटिंग इस महीने की आखिरी तारीख (30 अप्रैल) या अगले माह के पहले दिन हो सकती है.

Advertisement

रोहित शर्मा ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम सेलेक्शन को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे.

अब रोहित शर्मा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है. रोहित ने इन सभी खबरों को बकवास बताया है. रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन से हुई बातचीत में कहा, 'मैं किसी से नहीं मिला. अजीत अगरकर दुबई में कहीं हैं, वो गोल्फ खेल रहे हैं. राहुल द्रविड़ अपने बच्चे को खेलते हुए देख रहे हैं. वह वास्तव में मुंबई में थे.'

Advertisement

इस महीने 37 साल के होने जा रहे रोहित कहते हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं. आज के दिन और युग में जब तक आप मुझे, खुद राहुल, अजीत या बीसीसीआई के किसी व्यक्ति को कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, तब तक सब बकवास है.' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है जिसे वह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए टीम में रखना चाहेंगे. इस पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि वह ऋषभ पंत को जरूर टीम में रखेंगे.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं दिखेंगे नए चेहरे... जानिए क्या होगा कोहली-पंत और पंड्या का?

पंत मुझे काफी हंसाता है: रोहित

रोहित शर्मा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये सभी लोग काफी क्रेजी हैं. अगर कोई मुझे हंसाता है तो वह ऋषभ पंत है. वह एक क्रेजी इंसान है. मैं उसे तब से देख रहा हूं जब वह बच्चा था. जब वह उस दुर्घटना के कारण एक साल तक नहीं खेल पाया तो मैं काफी निराश था. वह काफी मजाकिया है. वह स्टम्प के पीछे जिस तरह की चीजें करता है, वह आपको हंसने पर मजबूर करता है. यह बात मुझे काफी पसंद है.'

अबकी बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement