Rohit Sharma on Hardik Pandya: 'कप्तान चाहते हैं...', हार्दिक पंड्या के लिए क्या बोल गए रोहित शर्मा? देखें VIDEO

IPL 2024 सीजन में अपने शुरुआती तीन मैच हारने के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस (MI) को जीत नसीब हुई है. इस सीजन में 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा की जगह नए कप्तान हार्दिक पंड्या टीम को संभाल रहे हैं. इस सीजन में पहली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित को स्पेशल अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड. (@MIpaltan) रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड. (@MIpaltan)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

Rohit Sharma on Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) को लगातार तीन हार के बाद आखिरकार जीत नसीब हुई है. उसने अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 29 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद पूरी टीम खुशी में झूमती नजर आई.

बता दें कि रोहित शर्मा की जगह नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ टूर्नामेंट में उतरी मुंबई टीम ने अपने शुरुआती 3 मैच गंवाए थे. इसके बाद कहीं जाकर चौथे मुकाबले में जीत नसीब हुई. इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित को स्पेशल अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement

अवॉर्ड के लिए नाम सुनते ही चौंके रोहित

दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मैच में रोहित ने 29 गेंदों पर धुआंधार 49 रनों की पारी खेली थी. इसके लिए मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने रोहित को यह अवॉर्ड दिया. इसी दौरान रोहित ने अवॉर्ड लेने के बाद नए कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि यह वैसा ही प्रदर्शन है, जैसा कि कोच और कप्तान चाहते हैं.

बाउचर ने कहा, 'रोहित मैं यह स्पेशल अवॉर्ड आपको देना चाहूंगा, क्योंकि इस बैटिंग लाइन-अप में आप ही सबसे सीनियर प्लेयर हो.' यह सुनते ही रोहित थोड़ा चौंके, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ गई. इसके बाद बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने यह अवॉर्ड (बैज) रोहित की जर्सी पर लगाया.

यह प्रदर्शन कुछ ऐसा है, जिसके बारे में...

इसके बाद रोहित ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह बैटिंग में शानदार प्रदर्शन रहा है. यह कुछ ऐसा रहा, जिसके लिए हम पहले ही मैच से कोशिश कर रहे थे. इससे पता चलता है कि यदि पूरा बैटिंग ग्रुप एक साथ आए और प्रदर्शन करे तो व्यक्तिगत परफॉर्मेंस मायने नहीं रखती है. यदि हम टीम का लक्ष्य देखें हम इस तरह के स्कोर से उसे हासिल कर सकते हैं.'

Advertisement

रोहित ने आगे कहा, 'यह प्रदर्शन कुछ ऐसा है, जिसके बारे में हम लंबे समय से बात भी कर रहे हैं. यह कुछ ऐसा है, जो बैटिंग कोच (पोलार्ड), मार्क (बाउचर) और कप्तान (हार्दिक पंड्या) चाहते हैं. यह देखना शानदारा है, जैसा कि आपने कहा इस प्रदर्शन के लंबे समय तक जारी रखना है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement