Rishabh-Urvashi: 'इसे मैच देखने कौन बुलाता है..', ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला पर वायरल हुए मजेदार मीम्स

एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया. ऋषभ पंत इस मैच में फ्लॉप हुए लेकिन सोशल मीडिया पर छाए रहे. मैच देखने पहुंचीं उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को लेकर ट्विटर पर अलग-अलग तरह के मीम्स बने, जो काफी वायरल हुए.

Advertisement
Urvashi Rautela-Rishabh Pant (File Pic) Urvashi Rautela-Rishabh Pant (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

पाकिस्तान के खिलाफ हुए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. एक हफ्त में दोनों टीमों के बीच हुआ यह दूसरा मैच था, जिसमें दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 182 का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने आसानी से पा लिया. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (14 रन) इस मैच में फेल हुए, उनके शॉट की आलोचना भी हुई. इस सबके बीच उनसे जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. 

दरअसल, इस मैच को देखने के लिए दुबई स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंची थीं. ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का अपना एक इतिहास रहा है, ऐसे में जब टीवी स्क्रीन पर उर्वशी को दिखाया गया तो ऋषभ पंत और उनसे जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इस मैच में ऋषभ जब गलत शॉट खेलकर आउट हुए, तब ट्विटर पर अलग-अलग रिएक्शन आए.

ड्रेसिंग रूम से सामने आई ऋषभ पंत की एक फोटो देखकर फैन्स ने मज़े लिए और लिखा कि कौन बुलाता है इसको मैच देखने के लिए. इसके अलावा कुछ यूज़र्स ने लिखा कि उर्वशी की हाय फिर से लग गई ऐसा लगता है. 

Advertisement


बता दें कि 28 अगस्त को जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था, तब भी उर्वशी रौतेला मैच देखने के लिए पहुंची थीं. उस मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल ही नहीं किया गया था, ऐसे में फैन्स ने मज़ाक उड़ाया था कि उर्वशी ग्राउंड में हैं, इसलिए ऐसा हुआ. इस बार ऋषभ प्लेइंग-11 में आए तो बल्ले से फेल हो गए और भारत मैच भी हार गया. 

 

 


कुछ दिन पहले ही उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि ऋषभ पंत ने एक बार उनसे मिलने के लिए कई घंटे इंतज़ार किया, कई बार फोन कॉल भी कीं. जब वह दिल्ली में नहीं मिलीं तो ऋषभ पंत उनसे मिलने के लिए मुंबई भी चले गए थे. इस दावे को ऋषभ ने गलत बताया था और उर्वशी को ट्रोल करते हुए लिखा था कि मेरा पीछा छोड़ो बहन.

अगर रविवार को हुए मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर एक हफ्ते पहे मिली हार का बदला पूरा किया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से फिर मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन मोहम्मद नवाज़ की तूफानी पारी ने गेम पलट दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement