ऋषभ पंत की फिटनेस पर आई Good News, इस सीरीज से हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

ऋषभ पंत पैर की चोट से उबर रहे हैं और उनका प्लास्टर हटा दिया गया है. वे बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के कारण वे सीरीज़ से बाहर हुए थे, जिसके बाद ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया. पंत की संभावित वापसी अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में हो सकती है.

Advertisement
चोट के बाद मैदान छोड़कर बाहर जाते ऋषभ पंत (Photo, Getty) चोट के बाद मैदान छोड़कर बाहर जाते ऋषभ पंत (Photo, Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

भारत के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी पैर की चोट से उबरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, पंत के पैर से प्लास्टर हटा दिया गया है और अब वे आराम से चल पा रहे हैं. 27 वर्षीय पंत जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे, जहां वे रिहैबिलिटेशन (पुनर्वास) के हिस्से के रूप में हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

Advertisement

पंत को यह चोट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन लगी थी, जब उन्होंने क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद लगने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और बाद में वे कंट्रोल्ड एंकल मोशन (CAM) बूट में दिखे. इसके बावजूद, अगले दिन उन्होंने वापसी की और शानदार अर्धशतक जड़ा, जिससे उनकी जुझारू मानसिकता दिखी.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में कहर बरपा रही कुलदीप यादव की चाइनामैन बॉलिंग... UAE के बाद अब PAK बैटर्स को नचाया

पंत के बाहर होने के बाद ध्रुव जुरेल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया और उन्होंने शेष टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई.

यह भी पढ़ें: भारत से शिकस्त के बाद बौखलाया पाकिस्तान, मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग, लगाया कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप

Advertisement

पहले की एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि पंत की नजर भारत की अगली घरेलू सीरीज़ पर है. जो 2 अक्टूबर से वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी. पहला मैच अहमदाबाद में और दूसरा दिल्ली में खेला जाएगा. अगर पंत फिट घोषित होते हैं, तो दिल्ली टेस्ट उनके घरेलू दर्शकों के सामने लंबे समय बाद वापसी का गवाह बन सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement