RCB vs DC Match Preview, IPL 2025: किंग कोहली की RCB के सामने आज अक्षर पटेल की द‍िल्ली, जानें कौन किस पर कितना भारी

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज यानी 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मैचों में तीन जीत हासिल की हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार मैचों में से तीन जीत दर्ज की हैं.

Advertisement
Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज यानी 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मैचों में तीन जीत हासिल की हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चार मैचों में से तीन जीत दर्ज की हैं. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.यह मुकाबला बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेड‍ियम में होना है.   

Advertisement

आरसीबी ने कोलकाता, चेन्नई और मुंबई जैसी टीमों को शिकस्त दी है. उनकी एकमात्र हार गुजरात टाइटंस के खिलाफ घर पर हुई थी. लेकिन मेज़बान टीम आत्मविश्वास से भरी होगी क्योंकि स्टार बैटर विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. 

कोहली बनाम स्टार्क और कुलदीप

36 वर्षीय विराट कोहली के सामने मिचेल स्टार्क और बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव की चुनौती होगी. कोहली का स्टार्क के खिलाफ टी20 मैचों में थोड़ा बढ़त है क्योंकि उन्होंने 31 गेंदों पर 72 रन बनाए हैं, लेकिन इस सीज़न में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 11 की औसत से नौ विकेट लिए हैं. यहां पर आरसीबी के कप्तान राजत पाटीदार की भी बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि वह स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

जानें किसका पलड़ा भारी

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अबतक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 20 मैच में आरसीबी की टीम ने बाजी मारी है, जबकि 11 बार मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहे हैं. ऐसे में आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है.

Advertisement

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवनः फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: राजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, राशिख दर सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेपर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान थुशारा, मोहित राठे, स्वस्तिक चिकारा.

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, डोनोवन फेरेरा, त्रिपुराना विजय, दार्शन नलकेंडे, दुश्मंथा चमेरा, केएल राहुल, टी. नटराजन, अजय जदाव मंडल, मंवंथ कुमार एल, माधव तिवारी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement