Ravindra Jadeja Surgery: रवींद्र जडेजा के घुटने का हुआ सफल ऑपरेशन, बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी

रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने का सफल ऑपरेशन हुआ है. जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की इस बात की जानकारी दी है. जडेजा ने मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने के लिए बीसीसीआई, टीममेट और फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. सर्जरी के बाद रवींद्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है.

Advertisement
रवींद्र जडेजा (@Instagram) रवींद्र जडेजा (@Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इंजरी के चलते मौजूदा एशिया कप को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. जडेजा को दाएं घुटने में चोट लग गई थी जिसका अब सफल ऑपरेशन हुआ है. जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की इस बात की जानकारी दी है. जडेजा ने कहा कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी की कोशिश करेंगे.

Advertisement

रवींद्र जडेजा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'सर्जरी सफल रही. बहुत से लोग ने सपोर्ट किया जिसके लिए धन्यवाद देता हूं. इसमें बीसीसीआई, मेरे टीममेट, सपोर्ट स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और फैन्स शामिल है. मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट फील्ड में वापस आने की कोशिश करूंगा. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.'

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे जडेजा?

सर्जरी के बाद रवींद्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह 'एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (SAL) का मामला है या नहीं. अगर ऐसा होता है तो रवींद्र जडेजा को फिट होने में लगभग छह महीने का समय लग सकता है.

हालांकि कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर समझना फिलहाल उचित नहीं होगा. राहुल द्रविड़ ने कहा था, 'रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है और वह एशिया कप से बाहर हैं. विश्व कप के लिए अभी भी समय है इसलिए हम उन्हें इससे बाहर नहीं मान सकते. वह मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. जब तक हमारे पास इसके बारे में बहुत स्पष्ट तस्वीर नहीं आती है, तब तक उसे बाहर मानना या उस बारे बहुत अधिक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.'

Advertisement

चोटों से परेशान रहे हैं जडेजा

जडेजा के घुटने में काफी लंबे समय से समस्या रही है. एशिया कप से पहले आईपीएल 2022 के दौरान भी रवींद्र जडेजा को चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था. जडेजा ने इसके बाद इंग्लैंड दौरे के जरिए मैदान पर कमबैक किया था. उसके बाद से वह लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे थे. अब उनका टीम से बाहर रहना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement