Ravindra Jadeja and KL Rahul: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका... रवींद्र जडेजा के बाद केएल राहुल भी हुए बाहर

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा के बाद अब स्टार प्लेयर केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

Advertisement
केएल राहुल. केएल राहुल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

Ravindra Jadeja and KL Rahul: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा के बाद अब स्टार प्लेयर केएल राहुल भी बाहर हो गए हैं. यह दोनों दूसरे टेस्ट से ही बाहर हुए हैं. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है.

बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. 

Advertisement

जडेजा और राहुल दोनों चोट के कारण बाहर हुए

बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया है कि जडेजा और राहुल दोनों चोटिल हैं. इस वजह से उन्हें सिर्फ दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है. उनकी जगह भारतीय बोर्ड ने रिजर्व के तौर पर सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. जबकि टीम में पहले से शामिल आवेश खान टच में रहेंगे.

बयान में कहा गया है, 'रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.’ बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों की प्रगति पर नजर रख रही है.' हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को खेल के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी, जबकि राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की है.

इन खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट के लिए मिला मौका

Advertisement

बीसीसीआई ने कहा, 'चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारत की टीम में शामिल किया है. आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम, मध्य प्रदेश के साथ जुड़े रखेंगे और जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम में शामिल होंगे.'

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement