MS Dhoni: एमएस धोनी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का हैरतअंगेज बयान, बोले- उनका ड्रॉप प्रतिशत...

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी. धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में विकेट के पीछे 444 शिकार किए, जिनमें 321 कैच और 123 स्टंपिंग शामिल हैं. टेस्ट में धोनी दुनिया के पांचवें सबसे सफल विकेटकीपर हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में वह सर्वाधिक शिकार करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
धोनी और पंत धोनी और पंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का शुमार दुनिया के सबसे महान कप्तानों में किया जाता है. धोनी विकेट के पीछे भी काफी सफल रहे और उनकी चपलता का कोई जवाब नहीं था. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने स्टंप के पीछे धोनी के स्किल के बारे में एक ऐसा दावा किया है जिससे विवाद होना तय है.

Advertisement

धोनी का ड्रॉप प्रतिशत 21: लतीफ

राशिद लतीफ के अनुसार विकेटकीपर के रूप में धोनी के आंकड़े बताते हैं कि उनका ड्रॉप प्रतिशत काफी अधिक है. लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'धोनी एक बल्लेबाज-विकेटकीपर थे. जाहिर है धोनी बहुत बड़ा नाम है लेकिन अगर मैं आंकड़ों में जाता हूं, तो उनका ड्रॉप प्रतिशत 21 है, जो बहुत बड़ा है.'

बाउचर-गिलक्रिस्ट को सराहा

अपने खेल के दिनों में पाकिस्तान का नेतृत्व करने वाले लतीफ ने कहा, 'एक विकेटकीपर की सफलता को मापने के आंकड़े बहुत बाद में आए. आप मेरे रिकॉर्ड का उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि यह पैमाना 2002 के आसपास अस्तित्व में आया था. हम तब तक खेल चुके थे. एडम गिलक्रिस्ट का प्रतिशत मात्र 11 था, मार्क बाउचर बहुत अच्छे थे. ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत में बहुत सारे कैच छोड़े.'

Advertisement

धोनी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

धोनी की बात करें तो वह अगले सीजन भी चेन्नई की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए.

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी. धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में विकेट के पीछे 444 शिकार किए, जिनमें 321 कैच और 123 स्टंपिंग शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में धोनी दुनिया के पांचवें सबसे सफल विकेटकीपर हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में वह सर्वाधिक शिकार करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement