Rahul Dravid on Shubman Gill: बूंदाबांदी नहीं, शुभमन गिल लाए तूफानी बारिश..., कोच राहुल द्रविड़ से बोले- पिता फिर भी खुश नहीं होंगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया और उन्हें पिता की बात याद दिलाई. शुभमन गिल को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में 360 रन बनाए.

Advertisement
Rahul Dravid and Shubman Gill (@BCCI) Rahul Dravid and Shubman Gill (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

Rahul Dravid on Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की है. इस सीरीज में 23 साल के युवा ओपनर शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. इसके बाद तीसरे मैच में 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

शुभमन गिल को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में 360 रन बनाए. इस सीरीज से पहले गिल अपनी पारी की अच्छी शुरुआत तो करते थे, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते थे. इसी बात से उनके पिता भी काफी नाराज थे और कहते थे कि बूंदाबांदी कब तक दिखाओगे. तूफानी बारिश की तरह रन कब बरसाओगे?

बीसीसीआई ने शेयर किया इंटरव्यू का वीडियो

अब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने पिता की इन्हीं बातों को शुभमन गिल को याद दिलाया है. दरअसल, सीरीज के बाद द्रविड़ ने गिल का इंटरव्यू लिया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. द्रविड़ ने कहा, 'शुभमन गिल कई सारे 50 और 60 रन बना रहा था, लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहा था.'

Advertisement

कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि उसके पिता ने कहा था कि शुभमन गिल क्या आप सिर्फ बूंदाबांदी ही दिखाओ या सच में हमें कोई बारिश या तूफान भी देखने को मिलेगा? मुझे लगता है कि पिछले एक महीने में आपने जो किया है, उससे आपको पिता को गर्व जरूर होगा.' 

इस खेल से खुश नहीं होंगे गिल के पिता

इस पर गिल ने हंसते हुए कहा, 'हां, मुझे नहीं लगता कि वह इस खेल से बहुत ज्यादा खुश होंगे. वह निश्चित रूप से मुझसे कहेंगे कि मुझे इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहिए. मुझे इसी तरह खेलते रहना चाहिए. मुझे अब एक और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए.' इतना सुनकर द्रविड़ ने कहा, 'आपके पिता का टास्क काफी कड़ा है. यदि हम आपको प्रेरित नहीं करेंगे, तो वह करेंगे. इसलिए आप अच्छे हाथों में हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement