'जब मुश्किल आए तो समझो भगवान...', प्रेमानंद महाराज ने विराट-अनुष्का को दिया गुरुमंत्र, देखें Video

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने मंगलवार को प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज ने कोहली और अनुष्का से करीब 15 मिनट तक बातचीत की.

Advertisement
प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का. प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के एक दिन बाद पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. विराट मंगलवार सुबह वृंदावन पहुंचे थे. प्रेमानंद महाराज के साथ हुई उनकी बातचीत का वीडियो सामने आया है. इसमें प्रेमानंद महाराज विरुष्का से कह रहे हैं कि हम आपको अपने प्रभु का विधान बता रहे हैं...

Advertisement

विराट-अनुष्का से क्या बोले प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने विरुष्का से कहा कि वैभव मिलना ईश्वर की कृपा नहीं है बल्कि ये पुण्य है. आपने देखा होगा कि गलत काम करने वालों को भी वैभव मिलता है. ये उनका किसी जन्म का कोई पुण्य है. इसलिए वैभव या यश को कृपा न मानें. बल्कि कृपा तब होती है जब अंदर का चिंतन बदलता है. 

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जब भगवान कृपा करते हैं तो संत समागम देते हैं. इसके अलावा वो विपरीतता देते हैं. जीवन में प्रतिकूलता देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपको जीवन में प्रतिकूलता दिखे तो समझ जाइए की ईश्वर की कृपा हो रही है. इसलिए जब कोई काम आपके मन का न हो और आपको कष्ट मिलने लगे तो समझ जाइए कि आपपर ईश्वर की कृपा हो रही है. आपको बस ईश्वर का नाम जपना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के सफेद जर्सी उतारने से सबसे ज्यादा राहत में इस देश के क्रिकेटर, गेंदबाजों के लिए हमेशा बने रहे 'चट्टान'

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने मंगलवार को प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज ने कोहली और अनुष्का से करीब 15 मिनट तक बातचीत की. हालांकि, कोहली इस आश्रम में करीब 2 घंटे तक रहे. 

यह पहली बार नहीं है जब कोहली और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे हों. इससे पहले साल 2023 और  इसी साल जनवरी में भी उन्होंने वृंदावन का दौरा किया था.

विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी. विराट कोहली का टेस्ट करियर कुल 14 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए. 36 साल के व‍िराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

विराट कोहली का इंटरनेशनल  क्रिकेट कर‍ियर 

123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक 

302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 

125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement