'ऑलराउंडर के रूप में आपका प्रदर्शन शानदार रहा', जडेजा के संन्यास पर PM मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर अपनी पोस्ट में लिखा, 'डियर जडेजा, एक ऑलराउंडर के रूप में आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. क्रिकेट लवर्स आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं. रोमांचक टी-20 प्रदर्शनों के लिए धन्यवाद. आगे के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं.' जडेजा ने भी शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है. 

Advertisement
पीएम मोदी ने दी जडेजा को शुभकामनाएं पीएम मोदी ने दी जडेजा को शुभकामनाएं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देते हुए शनिवार को टी-20 वर्ल्डकप अपने नाम कर लिया. मैच के बाद जश्न के बीच विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 फॉरमेट से रिटायरमेंट की घोषणा करके फैंस को उदास कर दिया. रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जडेजा को शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर अपनी पोस्ट में लिखा, 'डियर जडेजा, एक ऑलराउंडर के रूप में आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. क्रिकेट लवर्स आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं. रोमांचक टी-20 प्रदर्शनों के लिए धन्यवाद. आगे के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं.' जडेजा ने भी शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है. 

15 साल के टी-20 करियर को कहा अलविदा

जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. डेब्यू टी-20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे.

एक जैसा रहा डेब्यू और आखिरी मैच

जडेजा ने आखिरी मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला. इस मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से 2 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में भी 12 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके. यानी उनका डेब्यू और आखिरी मैच लगभग एक जैसा ही रहा है.

Advertisement

वर्ल्ड कप में नहीं चला जादू

6 टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव होने के बावजूद जडेजा इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कोई जादू नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस टी-20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग की है. इसमें 11.66 की औसत और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए. जडेजा की सबसे बड़ी पारी नाबाद 17 रनों की रही थी.

इस वर्ल्ड कप में जडेजा गेंदबाजी में भी कोई जलवा नहीं दिखा पाए. उन्होंने कुल 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 1 विकेट लिया. ओवरऑल 6 टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा ने 30 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 22 विकेट भी झटके हैं. इस बार यानी 2024 सीजन में उनका फॉर्म साथ नहीं दे सका.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement