'अल्लाह ने जो टैलेंट रोहित शर्मा को दिया, वो शायद विराट कोहली को नहीं दिया', वायरल हुआ पाकिस्तानी प्लेयर का इंटरव्यू

विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना अक्सर उनके फैन करते रहते हैं. अब पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाम उल हक ने भी एक इंटरव्यू में दोनों की बल्लेबाजी शैली पर बात की है, ये बातचीत काफी सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli (File) Rohit Sharma, Virat Kohli (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • इमाम उल हक ने पाकिस्तानी टीवी को दिया है इंटरव्यू
  • 'मैं भी रोहित शर्मा की तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं'

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जहां उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बात की है. इमाम उल हक का कहना है कि जो टैलेंट रोहित शर्मा के पास है, वो विराट कोहली के पास नहीं है. 

पाकिस्तान के समां टीवी को दिए इंटरव्यू में जब इमाम उल हक से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बात हुई तब उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि जो टैलेंट अल्लाह ने रोहित शर्मा को दिया है, वो शायद विराट कोहली को नहीं दिया है. मैंने दोनों को खेलते हुए देखा है, जब रोहित शर्मा खेलता है तब ऐसा लगता है कि रिप्ले चल रहा है. 

Advertisement

'रोहित के पास शॉट खेलने का काफी वक्त'

इमाम उल हक बोले कि रोहित शर्मा के पास बहुत वक्त है, क्योंकि जब मैं प्वाइंट में फील्डिंग करता था तब चीज़ें पता चलती हैं. मेरे सामने विराट कोहली ने भी बैटिंग की है और रोहित शर्मा ने भी बैटिंग की है, रोहित शर्मा के पास बहुत वक्त है. पाकिस्तानी क्रिकेटर बोले कि जब रोहित शर्मा सेट हो जाता है, तब वह अपनी मर्जी से शॉट मारता है और मैं भी चाहता हूं कि उसकी (रोहित) तरह बैटिंग कर पाऊं. 

आपको बता दें कि 26 साल के इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 52 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके नाम ढाई हज़ार से ज्यादा रन हैं. इमाम उल हक ने 9 शतक भी जड़े हैं, जबकि 14 टेस्ट में इमाम के नाम 855 ही रन दर्ज हैं. 

Advertisement

अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो दोनों बल्लेबाजों की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है. दोनों ही अभी टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड में वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement