IND vs PAK, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में भारतीय टीम को लेकर घबराहट... PCB को सता रहा चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ये डर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की ही मेजबानी में होना है. यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च 2025 के दौरान होना है. मगर इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी से घबराया हुआ नजर आ रहा है. उसे डर है कि एशिया कप 2023 की तरह ही कहीं यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ना कराना पड़े.

Advertisement
रोहित शर्मा और बाबर आजम. रोहित शर्मा और बाबर आजम.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान अभी से घबराया हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की ही मेजबानी में होना है. मगर उसे डर है कि एशिया कप 2023 की तरह ही कहीं यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ना कराना पड़े.

बता दें कि पाकिस्तान की इस घबराहट और डर का कारण भारतीय टीम ही है. एशिया कप भी भारत के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने के कारण हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया गया था. यदि एक बार फिर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करती है, तो यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा सकता है.

Advertisement

अगले सप्ताह होगी ICC एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग दुबई में अगले सप्ताह होनी है. इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चेयरमैन मोहसिन नकवी और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की मुलाकात हो सकती है. ऐसे में पाकिस्तान चाह रहा है कि उसे इसी दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के आने का भरोसा मिल जाए.

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च 2025 के दौरान होना है. ऐसे में अभी से पीसीबी को बीसीसीआई की ओर से किसी तरह का वादा होना मुश्किल लग रहा है. दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट में उसके सभी सदस्य देशों को शामिल होना होता है. मगर भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी सरकार की मंजूरी चाहिए होगी. जबकि इस तरह की मंजूरी का फैसला टूर्नामेंट से कुछ सप्ताह पहले ही हो सकेगा.

Advertisement
2023 एशिया कप भारतीय टीम ने ही जीता था.

पाकिस्तान अभी से भारत को राजी करना चाहता है

पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड के सूत्रों ने कहा, 'क्या भारत अपनी टीम पाकिस्तान दौरे पर भेजेगा या एशिया कप 2023 वाला मामला ही रिपीट होगा, यही पीसीबी की सबसे बड़ी टेंशन है. पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत दौरे पर गई थी. साथ ही यह (चैम्पियंस ट्रॉफी) भी आईसीसी टूर्नामेंट है.'

सूत्रों ने कहा, 'नकवी बीसीसीआई और आईसीसी को राजी करना चाहेंगे कि वो भारतीय टीम के पाकिस्तान आने को लेकर जल्दी हां कर दें. इससे चैम्पियंस ट्रॉफी को प्रमोट करने में मदद मिलेगी. नकवी BCCI को यह भी भरोसा देना चाहेंगे कि पाकिस्तान में चुनाव हो चुके और नई सरकार आ गई है. ऐसे में उनके लिए यहां सुरक्षा या कोई और मसला नहीं होगा.'

बीसीसीआई ने भी दिया पीसीबी को दो टूक जवाब

दूसरी ओर पीटीआई ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI के सूत्रों से बात की तो उसे वही पुराना रटारटाया जवाब मिला कि भारत सरकार की मंजूरी जरूरी है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, 'पाकिस्तान दौरे को लेकर भारत सरकार ही फैसला कर सकती है. साथ ही सरकार से अनुमति की बात करना जल्दबाजी होगी. अगर उनके नए चेयरमैन मार्च 2024 में ही फरवरी-मार्च 2025 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भरोसा चाह रहे हैं तो वे गलतफहमी में हैं.'

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब यह दौरा एशिया कप के लिए हुआ था. इसके बाद से पाकिस्तानी टीम 3 बार ICC इवेंट के लिए भारत आ चुकी है. उसने 2011 वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप भारत में खेला. हालांकि 2012 में भी पाकिस्तान ने भारत दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. मगर भारतीय टीम एक भी बार भारत दौरे पर नहीं गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement