Mohammad Shami on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. जहां 28 मासूम पर्यटकों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों के इस कृत्य पर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं इस हमले पर खिलाड़ी से लेकर तमाम बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज रिएक्ट कर रही हैं.
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रिएक्ट किया. इस दौरान उन्होंने 'ऑल आईज ऑन पहलगाम' (All Eyes on Pahalgam) लिखते हुए पोस्ट शेयर किया. जो खूब चर्चा में हैं. उनके पोस्ट मे दो फोटोज शेयर किए और एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर क्रिकेटरों का फूटा गुस्सा, गंभीर-इरफान बोले- ये दुख अपना सा...
मोहम्मद शमी ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं बहुत दुखी हूं कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला हुआ है, यह बहुत ही घिनौना काम है, जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई और कई परिवार बर्बाद हो गए. ऐसा हिंसा सिर्फ लोगों को ही नहीं, बल्कि हमारे समाज की एकता को भी चोट पहुंचाती है. इस मुश्किल समय में हमें एक साथ मिलकर आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जतानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'दिल दहल गया', पहलगाम आतंकी हमले पर भड़का कश्मीरी क्रिकेटर, पोस्ट VIRAL
शमी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- हमें शांति और एकता के लिए मजबूती से खड़ा रहना होगा. हमारी दुआएं और सहानुभूति इस हमले से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं, और हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे समाज में जल्द ही न्याय और शांति लौटे. शमी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कोहली-तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटर्स ने किया रिएक्ट
इस आतंकी कृत्य पर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना शुभमन गिल, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल का रिएक्शन आया. वही आकाश चोपड़ा, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, ईशांत शर्मा, इरफान पठान जैसे क्रिकेटरों ने इस हमले की निंदा की.
aajtak.in