Bhagwath Chandrasekhar: टीम इंडिया का वो दिग्गज... जिसने पोलियो से सूखी बाजू को बनाया हथियार, बनाए धांसू कीर्तिमान

भगवत चंद्रशेखर भारत की मशहूर स्पिन चौकड़ी (चंद्रा, बेदी, प्रसन्ना, वेंकटराघवन) का हिस्सा रहे. चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट मैचों में उन्होंने 29.74 की औसत से 242 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 16 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए.

Advertisement
भगवत चंद्रशेखर (@Getty Images) भगवत चंद्रशेखर (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

स्पिन के जादूगर भगवत चंद्रशेखर आज (17 मई) 79 साल के हो गए. चंद्रशेखर ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. चंद्रशेखर ने भारत को 14 टेस्ट मैच जिताए, जिसमें उन्होंने महज 19 की औसत से 98 विकेट लिए. इनमें 42 विकेट तो उन्होंने विदेशी धरती पर चटकाए थे.

भगवत चंद्रशेखर का टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा था. 17 मई 1945 को मैसूर (कर्नाटक) में पैदा हुए चंद्रशेखर बचपन में ही पोलियो के शिकार हो गए थे. हालांकि चंद्रशेखर की यही खामी आगे चलकर खूबी में बदल गई. गेंद फेंकते वक्त उनकी कलाई ज्यादा मुड़ जाती थी, जो उन्हें सामान्य स्पिनर्स से अलग करती थी. चंद्रशेखर की तेज लेग-ब्रेक गेंदों के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज आसानी से आउट हो जाते थे.

Advertisement

... टीम इंडिया की वो मशहूर स्पिन चौकड़ी

भगवत चंद्रशेखर भारत की मशहूर स्पिन चौकड़ी (चंद्रा, बेदी, प्रसन्ना, वेंकटराघवन) का हिस्सा रहे. चंद्रशेखर लंबी बाउंसिंग रन-अप के बाद तेज गुगली फेंकते थे. उनका खेल कभी-कभी पहेली जैसा लगता था. यहां तक कि वे खुद भी हैरान रह जाते थे. ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी स्वीकार किया था. बल्लेबाज उनकी गेंदों को टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अच्छे से पढ़ लेते थे, लेकिन दूसरे दिन से वो बड़े खतरनाक हो जाते थे.

(चंद्रा, बेदी, प्रसन्ना, वेंकटराघवन (भारत की स्पिन चौकड़ी), फोटो: AFP

भगवत चंद्रशेखर ने कई बार अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया. चंद्रशेखर ने 1971 में ओवल टेस्ट मैच में 38 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 101 रन पर सिमट गई. बाद में भारत ने उस मैच को चार विकेट से जीतकर इंग्लैंड की धरती पर ना केवल अपना पहला टेस्ट जीता, बल्कि सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.

Advertisement

मेलबर्न में भी भारत को दिलाई यादगार जीत

भगवत चंद्रशेखर ने 1978 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाई. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 104 रन देकर 12 विकेट झटके थे. खास बात यह थी कि चंद्रेशखर ने पहली पारी में 52 रन देकर 6 विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 52 रन देकर 6 विकेट लिए. चंद्रशेखर की इसी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से मात दी थी. 

भगवत चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेले. टेस्ट मैचों में उन्होंने 29.74 की औसत से 242 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 16 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में चंद्रा के नाम पर तीन विकेट दर्ज हैं. चंद्रशेखर ने कुल मिलाकर 244 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24.03 के एवरेज से 1063 विकेट लिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement