Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने 'मांकड़िंग' पर रविचंद्रन अश्विन की ली चुटकी, बोले- अब ऐसा करना जरूर

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मांकड़ को रन आउट की मान्यता मिलने के बाद रविचंद्रन अश्विन से एक खास मांग की है, इससे पहले मांकड़ को लेकर कई विवाद हो चुके हैं.

Advertisement
Virender Sehwag (Getty) Virender Sehwag (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • क्रिकेट में मांकड़िंग को अब अवैध नहीं
  • अश्विन के सामने सहवाग ने रखी ये डिमांड

क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम को अब ‘अनुचित खेल’ श्रेणी से हटा दिया. इसके साथ ही गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया और 2022 संहिता में ये बदलाव अक्टूबर से लागू होंगे. नए नियमों में मांकड़ आउट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अब इसे कानूनी रूप से वैधता दे दी गई है.

Advertisement

क्या है वीरू की मांग?

मांकड़ ने नियम को लेकर सोशल मीडिया पर भी रविचंद्रन अश्विन को लेकर खूब मजे लिए जा रहे हैं. पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इस नियम को लेकर अपने अंदाज मे चुटकी ली. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'बधाई हो! अश्विन, आपके लिए यह एक अच्छा सप्ताह है, पहले भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, और अब बटलर के साथ इस तरह के रन आउट की साजिश रचने की पूरी आजादी....एक करना जरूर.' . दरअसल, वीरू ने अश्विन से ऐसा करने की मांग रख दी है.

मांकड़ को लेकर हो चुका है विवाद

मांकड़ को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के 2019 के सीजन में एक बड़ी विवाद सामने आया था, जब राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले में अश्विन ने राजस्थान को जीत की तरफ ले जा रहे विकेटकीपर जोस बटलर को  मांकड़ आउट किया था. इससे पहले और बाद भी कई खिलाड़ी मांकड़ आउट से विकेट निकाल चुके हैं. अब इस नियम को वैधता मिल जाने के बाद किसी भी तरह के विवाद की गुंजाइश नहीं रहेगी, साथ ही नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज के पास भी एक जिम्मेदारी रहेगी. 

Advertisement

क्या कहते हैं नए नियम?

अब नए नियमों के मुताबिक मांकड़ को नियम 41 के अनफेयर प्ले से हटाकर नियम क्रमांक 38 रनआउट में शामिल कर लिया गया है. इसल नियम के मुताबिक अगर नॉनस्ट्राइकर बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले अपनी क्रीज से बाहर रहता है और गेंदबाज गेंद को नॉनस्ट्राइकर विकेट पर हिट करता है तो नॉनस्ट्राइकर बल्लेबाज को रनआउट करार दिया  जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement