India Vs West Indies 1st T20 Score Update: 200वें मैच में 2 खिलाड़ियों का डेब्यू... इस भारतीय का 2 हफ्ते में तीसरा धमाल

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच के साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने टी20 फॉर्मेट में भी डेब्यू भी कर लिया है. यह उनका 2 हफ्ते में तीसरा धमाल है. पिछले हफ्ते ही उन्होंने टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था.

Advertisement
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार. (Getty) भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार. (Getty)

aajtak.in

  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

India Vs West Indies 1st T20 Score Update: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. यह टीम इंडिया का 200वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रहा. मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस नहीं जीत सके, लेकिन उन्होंने मुकाबले में दो स्टार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया.

Advertisement

इस मैच के साथ ही स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिला. तिलक वर्मा का इस मैच के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हुआ है. जबकि टेस्ट और वनडे के बाद मुकेश कुमार ने टी20 में भी डेब्यू किया है.

मुकेश का 2 हफ्ते में तीसरा कमाल

इसी के साथ 29 साल के मुकेश कुमार ने 2 हफ्ते में तीसरी बार धमाल किया है. दरअसल, मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 20 जुलाई से खेले गए टेस्ट मैच के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने विंडीज के खिलाफ ही वनडे में भी डेब्यू किया. अब उन्होंने टी20 में भी डेब्यू कर लिया है.

मुकेश ने एक टेस्ट मैच खेला, जिसमें 2 विकेट लिए थे. मगर वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. तीन मैचों की सीरीज में मुकेश ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. सीरीज के आखिरी और निर्णायक वनडे में मुकेश ने 3 विकेट लिए थे.

Advertisement

टीम इंडिया ने मैच में उतरते ही रचा इतिहास

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम एक बड़ी उपबल्धि हासिल की. टीम का यह टी20 इंटरनेशनल में 200वां मैच रहा. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ही 200 या उससे ज्यादा मैच खेल सकी है. पाकिस्तान ने अब तक (3 अगस्त) 223 टी20 मैच खेले हैं.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement