जब बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार से मिले MS धोनी, बचपन के दोस्त ने शेयर की फोटो

महेंद्र सिंह धोनी और अक्षय कुमार की एक फोटो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. यह फोटो धोनी के बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है...

Advertisement
MS Dhoni with Akshay Kumar (Instagram) MS Dhoni with Akshay Kumar (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • धोनी और अक्षय कुमार की साथ में फोटो
  • माही और अक्की का साथ में विज्ञापन शूट

टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय नजर आ रहे हैं. यह सक्रियता किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि विज्ञापन की शूटिंग के लिए है. धोनी और अक्षय की एक फोटो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. इसमें धोनी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी और अक्षय कुमार के साथ वाली फोटो माही के बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी ने शेयर की है. फोटो में सीमांत भी नजर आ रहे हैं. वह धोनी के बचपन के दोस्त हैं और चिट्टू नाम से फेमस हैं.

सीमांत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया

दरअसल, धोनी और अक्षय कुमार एकसाथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं. यह विज्ञापन गल्फ ऑयल का है. धोनी इसी कंपनी के लोगो के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि अक्षय कुमार ने वनपीस कॉस्ट्यूम पहना है. यह फोटो सीमांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. पोस्ट में सीमांत ने लिखा- गल्फ शूट के सेट पर अक्षय कुमार के साथ अच्छा समय बिताते हुए.

आईपीएल में खेलते नजर आएंगे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद वह सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलते ही नजर आए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले सीजन में ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताया था. सीएसके ने इस बार भी धोनी के 12 करोड़ रुपए के साथ रिटेन किया है. माही इस बार अपनी टीम को पांचवीं बार खिताब जिताने के लिए मैदान में उतरेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement