MS Dhoni: 'मुझे क्यों दिया...', 43 साल के धोनी ने IPL में 6 साल बाद जीता 'प्लेयर ऑफ द मैच', तोड़ा ये पुराना रिकॉर्ड

MS Dhoni LSG Vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का मानना ​​है कि वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार के हकदार नहीं थे, लेकिन उन्होंने इसे पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 14 अप्रैल को हुए मुकाबले में धोनी ने मैच फ‍िन‍िशर वाली पारी खली और 6 साल बाद आईपीएल में इस खिताब को जीता.

Advertisement
MS Dhoni- Shivam Dube (PTI) MS Dhoni- Shivam Dube (PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

MS Dhoni LSG Vs CSK IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई. धोनी ने LSG के ख‍िलाफ 11 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.  

इस तरह 14 अप्रैल को हुए IPL सीजन में उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' (POTM) चुना गया. हालां‍कि वह यह अवॉर्ड लेने के बाद हैरान दिखे. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार नूर अहमद को मिलना चाहिए थे, ज‍िन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिया लेकिन अपने चार ओवर के कोटे में महज 13 रन दिए. 

Advertisement

धोनी ने इस मैच के बाद लेग स्पिनर प्रवीण तांबे का एक आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया. तांबे आईपीएल इतिहास में 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे.

धोनी ने 43 साल और 281 दिन की उम्र में यह ख‍िताब जीता. वहीं तांबे ने उम्र 43 साल और 60 दिन की उम्र में यह ख‍िताब जीता था. वहीं ताबें ने तब दिग्गज शेन वॉर्न (41 साल और 223 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा था. धोनी ने 2019 के बाद इस ख‍िताब को IPL में अपने अपने नाम किया. 

धोनी ने मैच के बाद कहा- मैं यही सोच रहा था, वे मुझे अवॉर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच) क्यों दे रहे हैं. नूर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की थी.

धोनी ने आगे कहा- मैचच जीतना अच्छा है, जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं. दुर्भाग्य से [पहले] मैच किसी भी कारण से हमारे पक्ष में नहीं गए. इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अब हमारे पक्ष में जीत होना अच्छा है. इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन क्षेत्रों में सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं. हम सभी जानते थे कि जब क्रिकेट में चीजें आपके पक्ष में नहीं आती हैं, तो भगवान इसे बहुत कठिन बना देता है, और यह एक कठिन मैच  था.    
     
सात मैचों में दूसरी जीत के बावजूद सीएसके अभी भी अंक तालिका में सबसे नीचे है क्योंकि उनका नेट रन रेट (एनआरआर) तीन टीमों से कम है. उनका अगला मुकाबला 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ होगा. ज‍िसे उसने टूर्नामेंट की शुरुआत में हराया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement