Tushar Deshpande Marriage: MS धोनी के IPL धुरंधर ने रचाई शादी, दुल्हन‍िया है फैशन ड‍िजाइनर, देखें वेडिंग एलबम

Tushar deshpande Wedding: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने फैशन डिजाइनर नभा गड्डमवार संग शादी रचाई है. तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.

Advertisement
Tushar deshpande- Nabha Gaddamwar Tushar deshpande- Nabha Gaddamwar

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण (मुंबई),
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

Tushar deshpande- Nabha Gaddamwar Marraige: महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कल्याण में शादी रचाई है. तुषार देशपांडे तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इंडियन प्रीम‍ियर लीग के 2023 के सीजन में चेन्नई की टीम की ओस सर्वाध‍िक विकेट हास‍िल किए थे. 

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कई दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेने वाले तुषार देशपांडे नभा गड्डमवार (Nabha Gaddamwar) के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए. नभा गड्डमवार, तुषार की कॉलेज के दोस्त हैं. वहीं नभा फैशन डिजाइनर भी हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों की सगाई हुई थी. 

Advertisement

इस कपल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं. दोनों की शादी में बड़ी संख्या में उनके मित्र और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

इस दौरान आईपीएल और मुंबई टीम के लिए एक साथ खेलने वाले स्टार क्रिकेटर प्रशांत सोलंकी, शिवम दुबे, धवल कुलकर्णी, भावेन ठक्कर शामिल हुए. श‍िवम दुबे ने तो इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के फोटोज भी शेयर किए. 

तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं, आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम चैंपियन बनी. उन्होंने इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी की. इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज गर्लफ्रेंड से शादी कर ली हैं.

तुषार ने 2023 आईपीएल के 16 मैचों में 26.85 के एवरेज और 9.92 के इकोनॉमी रेट से 21 विकेट हास‍िल किए थे. वह धोनी की टीम से सर्वाध‍िक विकेट लेने वाले ख‍िलाड़ी थे. 

Advertisement

धोनी की तुषार देशपांडे ने की थी तारीफ 

चेन्नई के लिए सर्वाध‍िक विकेट लेने के बाद तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 के बाद धोनी की खुलकर तारीफ की थी. तुषार ने तब कहा था कि धोनी गेंदबाजी के दौरान चीजें सिम्पल रखते हैं.

तुषार ने कहा था कहा- एक सैनिक की तरह, जो वो (धोनी) कहते हैं... मैं उसे फॉलो करता हूं. मुझे मालूम है कि वो मुझे कभी भी गलत रास्ते पर नहीं ले जाएंगे. तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाध‍िक 21 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी में धोनी इम्पैक्ट साफ तौर पर द‍िखा था. चेन्नई ने 29 मई 2023 की रात को रिजर्व डे के दिन  गुजरात को मात दी थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement