Most Expensive Players of IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. अब टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल का अगला सीजन मार्च और मई के बीच खेला जा सकता है.
मगर आईपीएल नीलामी खत्म होने के बाद से ही फैन्स जानने को आतुर हैं कि आखिर इस बार आईपीएल में टॉप-5 महंगे प्लेयर कौन होने वाले हैं? क्या इस लिस्ट में कोई भारतीय है? विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की सैलरी क्या होने वाली है?
टॉप-2 महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से
इसके जवाब में बता दें कि इस बार नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तूफान मचाते हुए IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि इस बार स्टार्क ही सबसे महंगे प्लेयर रहने वाले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस होंगे. उन्हें इस बार नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
तीसरे नंबर पर इंग्लिश ऑलराउंडर कुरेन
इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन इस बार आईपीएल 2024 में तीसरे सबसे महंगे प्लेयर रहने वाले हैं. कुरेन पिछले सीजन में सबसे महंगे प्लेयर रहे थे. कुरेन को आईपीएल 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. कुरेन फिलहाल पंजाब किंग्स का ही हिस्सा हैं.
इसके बाद चौथा नंबर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का होगा. जिन्हें मुंबई इंडियंस ने पिछली यानी आईपीएल 2023 की नीलामी में 17.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. मगर इस बार नीलामी से पहले मुंबई ने ग्रीन को ट्रांसफर विंडो के तहत ट्रेड करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बेच दिया है. इस तरह ग्रीन इस बार अपनी इसी कीमत पर आरसीबी के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.
पांचवें नंबर पर एकमात्र भारतीय राहुल
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय केएल राहुल का रहने वाला है. उन्हें 2022 सीजन में बतौर नई टीम शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 17 करोड़ रुपये में साइन किया था. तभी से उनकी सैलरी इतनी ही है. इस तरह इस लिस्ट में राहुल 5वें प्लेयर हैं.
दूसरी ओर बात करें कोहली, धोनी और रोहित की तो वो इस लिस्ट में पीछे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ओपनर रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली की सैलरी 15 करोड़ रुपये है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के कप्तान धोनी इनसे काफी पीछे हैं. धोनी को 12 करोड़ रुपये मिलते हैं.
IPL 2024 में खेलेंगे ये टॉप-5 महंगे प्लेयर
मिचेल स्टार्क (KKR) - 24.75 करोड़ रुपये
पैट कमिंस (SRH) - 20.50 करोड़ रुपये
सैम कुरेन (PBKS) - 18.50 करोड़ रुपये
कैमरन ग्रीन (RCB) - 17.50 करोड़ रुपये
केएल राहुल (LSG) - 17 करोड़ रुपये
aajtak.in