Mohammed Shami, IND vs SA Test: आग उगलती गेंदबाजी... ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सेंचुरियन में टीम इंडिया को खली इस धुरंधर की कमी

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन टेस्ट में भारत के खिलाफ एक पारी और 32 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही फ्लॉप नजर आए. सिर्फ केएल राहुल ही शतक लगा सके. ऐसे में भारतीय टीम और फैन्स को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की काफी कमी खली.

Advertisement
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी.

श्रीबाबू गुप्ता

  • सेंचुरियन,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

Mohammed Shami, India vs South Africa Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया जिसमें भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में भारतीय फैन्स को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की काफी कमी खली.

Advertisement

दरअसल, सबसे पहले टॉस हारकर भारतीय टीम 245 रनों पर सिमट गई. सिर्फ केएल राहुल ही शतक लगा सके. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों से काफी उम्मीद थी, क्योंकि सेंचुरियन की यह पिच तेज गेंदबाजों की मददगार भी मानी जाती है. मगर सभी बॉलर्स ने भी फैन्स को निराश ही किया.

भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे धुरंधर शामिल हैं. इसके बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाकर भारतीय टीम के खिलाफ 163 रनों की मजबूत बढ़त बना ली, जो निर्णायक साबित हुआ. भारतीय टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर पैक हो गई. हार के बाद फैन्स को शमी की याद आ रही है.

सेंचुर‍ियन में हैं सबसे सफल 'विदेशी' गेंदबाज

इसका बड़ा कारण ये भी है कि सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में शमी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. इस मैदान पर उन्होंने हर बार आग उगलती गेंदबाजी की है. इसके साथ ही उनके नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज है. दरअसल, शमी सेंचुरियन के इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी प्लेयर भी हैं.

Advertisement

शमी ने सेंचुरियन की इस पिच पर अब तक 2 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 4 पारियों में 13 विकेट निकाले हैं. यहां शमी का बेस्ट प्रदर्शन 44 रन देकर 5 विकेट रहा है. इस मैदान पर शमी का औसत भी 16.46 का शानदार रहा है. साथ ही उनका इकोनॉमी रेट भी 3.34 रहा है. यानी वो किफायती भी रहते हैं.

क्यों नहीं गए साउथ अफ्रीका दौरे पर..?

दरअसल, शमी चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही कोई सीरीज नहीं खेल सके हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वो फिट नहीं हो सके. शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. इसके बाद उनके टखने में चोट लगी है.

मगर असली बात यहां ये है, जो हजम नहीं हो रही है कि आखिर शमी को चोट लगी तो कब और कहां लगी है. शमी ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. मगर उसके बाद उन्हें कब चोट लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शमी ने मुंबई के एक स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक को दिखाया था, ताकी चोट के बारे में पता चल सके. इसके बाद ही पता चला है कि यह चोट ऑनफील्ड ना होकर एंकल कंडीशन से डेवलप लग रही है.

Advertisement

शमी इस पिच पर विकेट जरूर लेते

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से कहा कि साउथ अफ्रीका में पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं और इसी वजह से शमी का ना होना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा, 'बतौर गेंदबाज शमी का कद काफी बढ़ गया है. आप कल्पना कीजिए अपराइट सीम के साथ इस तरह की पिच पर अगर शमी गेंदबाजी करते तो फिर क्या होता.'

कार्तिक ने कहा, 'मैं आपसे वादा करता हूं कि वो जरूर यहां पर विकेट चटकाते. भारतीय टीम को साफतौर पर उनकी कमी खल रही है. शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर 27 ओवर में 118 रन दे दिए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 31 ओवर में सिर्फ 111 रन ही दिए हैं. सिराज भी अपने आखिरी स्पेल में थोड़े महंगे साबित हुए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement