Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत हो गई है. जयपुर में तीन मैचों की सीरीज का ये पहला मुकाबला था. भारतीय टीम ने 165 रनों के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की. मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल पूरे रंग में नजर आए, उन्होंने शानदार पारी खेली और इसी के साथ विराट कोहली के एक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए.
दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी विराट कोहली सबसे आगे हैं. लेकिन अब मार्टिन गुप्टिल उनसे सिर्फ दस रन पीछे हैं. खास बात ये है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी तीसरे नंबर पर हैं, ऐसे में इस सीरीज में विराट कोहली का रिकॉर्ड टूट सकता है.
ये संभव इसलिए भी है क्योंकि विराट कोहली इस टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. सीरीज में दो मैच बचे हैं, ऐसे में मार्टिन गुप्टिल के लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल नहीं होगा.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
• विराट कोहली: 95 मैच, 3227 रन, 52.04 औसत
• मार्टिन गुप्टिल: 110 मैच, 3217 रन, 32.49 औसत, 2 शतक
• रोहित शर्मा: 117 मैच, 3086 रन, 32.82 औसत, 4 शतक
अगर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्कों की बात करें तो मार्टिन गुप्टिल इस रिकॉर्ड में काफी आगे हैं. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस रेस में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. मार्टिन गुप्टिल के नाम टी-20 मैचों में कुल 159 छक्के, रोहित शर्मा के नाम 142 छक्के और क्रिस गेल के नाम 124 छक्के दर्ज हैं.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का स्कोर बनाया, जिसे भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में जाकर पार किया. न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 70, मार्क चैपमैन ने 63 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 62, कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली.
aajtak.in