महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल- 2024 से बाहर हो चुकी है, टूर्नामेंट में टीम का सफर खत्म होने के बाद थाला का एक बयान चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि सम्मान को हमेशा कमाया जाता है.
धोनी ने 'दुबई आई 103.8 यूट्यूब चैनल; की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'आप उतार-चढ़ाव के दौरान उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं, क्योंकि जब आप सफल होते हैं तो यह कहना बहुत आसान होता है कि हम यही करते हैं. लेकिन जब समय कठिन होता है तो यह सही मायनों में वास्तविक समय होता है और आप उन क्षणों में भी वैसे ही रहते हैं तो उस समय आप सम्मान अर्जित करते हैं.'
धोनी ने आगे कहा, 'महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उन लोगों का सम्मान अर्जित करने की जरूरत है, जिनका आप नेतृत्व कर रहे हैं. आप सम्मान की डिमांड नहीं कर सकते या इसके लिए आदेश नहीं दे सकते, इसे अर्जित करना होता है. अगर मैं किसी कुर्सी पर बैठा हूं तो मुझे वो आदर हासिल करना होगा.'
इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार (18 मई) को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गईं. इस मैच में धोनी ने 192.31 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए.
चेन्नई की इस हार के बाद फैन्स इस बात का इंतजार कर रहे थे कि धोनी अपने आईपीएल भविष्य पर क्या फैसला करेंगे. हालांकि धोनी ने इस पर चुप्पी साध रखी है. पांच आईपीएल खिताबों के साथ, धोनी और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लीग इतिहास में सबसे सफल कप्तानी रिकॉर्ड के मामले में बराबरी पर हैं. धोनी ने आईपीएल 2024 सीजन से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंपी थी.
इस आईपीएल सीजन में धोनी ने 14 मैचों की 11 पारियों में 220.54 के स्ट्राइक रेट और 53.67 के एवरेज से 161 रन बनाए.
42 साल के धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं, वह सभी ICC व्हाइट-बॉल ट्रॉफियां जीतने वाले पहले कप्तान हैं. ICC T20 वर्ल्ड कप (2007), ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011), और ICC चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) भारत ने धोनी की ही कप्तानी में जीती. वहीं, धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब और दो चैम्पियंस लीग टी20 (CLT20) खिताब भी दिलाए हैं.
aajtak.in